
नीमकाथाना: 31 जनवरी को जिला बहाली की मांग को लेकर आज 16वीं राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में जिला वापस करो के पोस्टर पहनकर मीडिया के माध्यम से जिलावासियों का संदेश देकर अपना विरोध दर्ज करवाया।
विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने 17 जिले ओर 3 संभाग बनाये थे उनको वर्तमान सरकार ने 9 जिले और 3 संभाग निरस्त कर दिए है। जिनमे से सरकार ने मेरा जिला नीमकाथाना भी निरस्त कर दिया है। य़ह फेसला अन्याय पूर्ण और द्वेषतापूर्ण है जो लोकतंत्र के खिलाफ है। नीमकाथाना बहुत ही सही मापदण्डों से सही बना था, नीमकाथाना जनता की 70 वर्षो से जिला बनाने की मांग थी। कई बार विधानसभा में मामला उठा है लोगो ने प्रदर्शन किये है, भूख हड़ताल की, नीमकाथाना से जयपुर तक पैदल मार्च हुई है।
नीमकाथाना जिला मापदण्डो से पूर्व रूप से सही जिला बनाया गया था। विधायक मोदी ने 2-3 जिलो की तुलना करतें हुए बताया कि डीग और खैरथल दो जिलो को रखा गया है जो कि एक खुद मुख्यमंत्री का है और दूसरा अलवर जिले से है। इन दोनो जिलो की जनसंख्या, क्षेत्रफल और दूरस्थ गांव की दूरी पूर्व जिला मुख्यालय से यह सब नीमकाथाना से पिछे है। दूरस्थ गांव की दूरी पूर्व जिला मुख्यालय से डीग 38 कि.मी., खैरथल 35 कि.मी. और नीमकाथाना की दूरी सीकर से 130 कि.मी है।
विधायक मोदी ने वर्तमान सरकार की जिला निरस्त करने का कारण बताते हुये कहा कि सीकर संभाग में तीनों से सीटे कांग्रेस की है तीनो सीटों भाजपा की है। सरकार के मंत्री संजय शर्मा ने कहा की सीकर और नीमकाथाना को जिला निरस्त करने पर कोई विरोध नहीं है, सब लोग खुश है। जबकि नीमकाथाना क्षेत्र में लगातार भूख हड़ताल चल रही है। तीन-तीन बड़ी मिटिंग हो चुकी है, बाईक रैली निकाली जा चुकी है, पूरे नीमकाथाना में व्यापार, सब्जी मण्डी, प्रतिष्ठान, औघोगिक क्षेत्र, कॉलेज, विघालय को बंद करके सम्पूर्ण नीमकाथाना में चक्का जाम कर दिया गया है, हर गांव में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सरकार ने अपनी आंखे बंद कर रखी है।
यदि इस तरह के मुद्दों पर सरकार की अनदेखी और असंवेदनशीलता बढ़ती है, तो जनता की नाराजगी और आंदोलन और भी तीव्र हो सकता है, जिसका असर पूरे राज्य की राजनीति पर पड़ सकता है। इसलिए समय रहते नीमकाथाना जिला वापस बनाने के मुद्दे का समाधान किया जाना अत्यंत आवश्यक है और सरकार जल्द से जल्द से नीमकाथाना को वापस जिला बनाये।
यह भी पढ़ें: आग की अपवाह चलते ट्रेन से कूदे लोग