आयुष्मान आरोग्य शिविर में 2613 व्यक्ति हुए लाभान्वित, मुख्य व उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर अनुपस्थित कर्मचारियों को मिलेंगे नोटिस

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीलो को नई एंबुलेंस मिली डॉ. विनय गहलोत सीएमएचओ नीमकाथाना ने हरी झंडी दिखाकर की रवाना

नीमकाथाना: शुक्रवार को सुवालाल (प्रधान) पंचायत समिति पाटन, डॉ. विनय गहलोत सीएमएचओ नीमकाथाना, डॉ गजानन्द सैनी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी पाटन, संरपच जीलो एवं डॉ मुकेश कुमार सैनी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, जीलो द्वारा राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गयी 108 सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जीलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया जिसमें जांच के दौरान पायी गयी कमियों को सुधारने हेतु चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देशित किया एवं दवाई व जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर वहां पर कार्यरत लक्ष्मण मीणा, कनिष्ठ सहायक 03 दिवस से अनुपस्थित पाया गया इसके लिये चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को नोटिस देने के लिये निर्देशित किया गया।

इसके पश्चात आयुष्मान शिविर डाबला का निरीक्षण किया गया तथा वहां की व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं निर्देशित किया कि इस कैम्प में चिकित्सा सुविधायें आमजन को इस प्रकार से उपलब्ध करवायी जाये कि आयुष्मान आरोग्य शिविर का वास्तविक लाभ आमजन को मिल सके। साथ ही यूडीआईडी मे पजीकृत चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी कैम्पों में लगाने हेतु बीसीएमओ, पाटन को निर्देशित किया गया।

अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र मावण्डा आर. एस, मावण्डा कलां एवं जाटाला का निरीक्षण किया गया जिसमें ए.एन.एम/ सीएचओ अनुपस्थित पाये गये जिनकों नोटिस देने हेतु बीसीएमओ नीमकाथाना को निर्देशित किया गया। जिला नीमकाथाना में आज आयुष्मान आरोग्य शिविर में 2613 व्यक्तिाओं को लाभान्वित किया गया।

यह भी पढ़ें: ट्रेनो में सूटकेश चोरी कर कोरियर से अपने गन्तव्य स्थान पर भेजने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग का सरगना आधा घण्टे में गिरफतार

Related Posts

नीमकाथाना समन्वय समिति की हुई बैठक

बुधवार को खेतड़ी मोड़ पर समन्वय समिति की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयचन्द जाखड़ (1969-70 ) ने की। नीमकाथाना: नीमकाथाना SNKP गवर्नमेंट पीजी कॉलेज से पूर्व…

महाराष्ट्र में पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाः आग की अफवाह चलती ट्रेन से कूदे लोग, 10 से अधिक लोगों की मौत

जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसा क्यों हुआ? महाराष्ट्र: बुधवार को पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने से ट्रेन में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई डर के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!