छात्र संगठन एसएफआई ने कमला मोदी महिला महाविद्यालय में सात सूत्री मांगों को लेकर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

छात्र संगठन एसएफआई कॉलेज कमेटी ने विभिन्न मांगों को लेकर कमला मोदी महिला महाविद्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है


नीमकाथाना : कमला मोदी कॉलेज इंचार्ज किरण सैनी ने बताया कि महाविद्यालय में लंबे समय से समाजशास्त्र विषय की कक्षा नहीं लग रही और परीक्षा फॉर्म शुरू हो चुके हैं ऐसे में विद्यार्थी काफी चिंतित हैऔर समझ की स्थिति में है कि उनकी एक दिन भी कक्षा नहीं लगी ऐसे में उनका सिलेबस का भी पता नहीं तो परीक्षा कहां से देंगे।

तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि समाजशास्त्र का शिक्षक लगाने के साथ-साथअभी जो एग्जाम फॉर्म शुरू हुए हैं उनमें विद्यार्थियों की फीस में जो बढ़ोतरी की है वह बिल्कुल कुठाराघात है विद्यार्थियों के साथ पहले UG प्रथम वर्ष की फीस ₹1100 लगती थी उसे बढ़ाकर अब 2900 तथा पीजी की जो फीस 1540 रुपए लगती थी उसे बढ़ाकर 3720 रुपए कर दिया गया है जो कि पूर्व फीस का 200% है।

तहसील सचिव साधना सिंघल ने बताया कि महाविद्यालय में लंबे समय से PG की मांग कर रहे हैं कि महाविद्यालय में केवल कला वर्ग में PG संचालित है वह भी केवल दो विषय में भूगोल और अंग्रेजी साहित्य तो हम मांग करते हैं कि विज्ञान व वाणिज्य संकाय में भी PG संचालित किया जाए और कला वर्ग में इतिहास ,राजनीति विज्ञान ,हिंदी साहित्य, समाजशास्त्र ,गृह विज्ञान जैसे विषय में भी संचालित की जाए और महाविद्यालय में एनसीसी शुरू की जाए, PTI लगाया जाए स्पीड ब्रेकर बनवाने व खेतड़ी मोड़ से लेकर कमला मोदी कॉलेज तक सड़क के दोनों तरफ पैदल पथ बनवाया जाए जिससे विद्यार्थियों को आने जाने में दुर्घटना का खतरा न होऔर आसानी से बिना किसी भय के आ जा सके।

अंत में जिला महासचिव विक्रम यादव ने बताया कि तमाम मांगों को लेकर महाविद्यालय प्रशासन व जिला कलेक्टर को अवगत करवा दिया गया था उसके बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ इसलिए विद्यार्थी मजबूर होकर सड़क पर बैठा है और तब तक बैठा रहेगा जब तक उनकी सात सूत्री मांग पूरी ना हो जाए।

इस दौरान मौजूद रहे एसएफआई जिला सचिव विक्रम यादव तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव , सचिव साधना सिंघल ,संयुक्त सचिव किरण सैनी, मोहित यादव, मोनिका सैनी ,सकीना , सलोचना गोठवाल ,वंदना वर्मा ,खुशबू योगी ,लक्ष्मी योगी ,पायल कंवर, निकिता भंवरिया, सानिया कंवर, पूजा योगी, शिवानी अग्रवाल, सुमन कुमावत, अंशिता शर्मा ,प्रियंका सैनी, करीना वर्मा सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें:  नीमकाथाना को जिला हटाए जाने के विरोध में क्रमिक अनशन जारी, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

Related Posts

नीमकाथाना समन्वय समिति की हुई बैठक

बुधवार को खेतड़ी मोड़ पर समन्वय समिति की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयचन्द जाखड़ (1969-70 ) ने की। नीमकाथाना: नीमकाथाना SNKP गवर्नमेंट पीजी कॉलेज से पूर्व…

महाराष्ट्र में पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाः आग की अफवाह चलती ट्रेन से कूदे लोग, 10 से अधिक लोगों की मौत

जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसा क्यों हुआ? महाराष्ट्र: बुधवार को पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने से ट्रेन में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई डर के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!