लड़की से बलात्कार कर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज

डीग जिले के पहाड़ी क्षेत्र निवासी पीड़ित लड़की को आरोपी द्वारा उसे ब्लैकमेल कर उससे बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित लड़की (19) ने मंगलवार को मां के साथ पहाड़ी थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।

पीड़ित लड़की द्वारा दर्ज कराए गए मामले में बताया कि 5 महीने पहले मेरे परिजन घर से बाहर गए हुए थे कि तभी पीछे से पिपरौंली गांव निवासी शाहरुख घर आया। मैं बरामदे में बैठी हुई थी कि तभी आरोपी मुझे खींचकर घर के अंदर ले गया और मुझसे बलात्कार किया साथ ही आरोपी ने मेरे अश्लील फोटो एवं वीडियो भी बना लिए।

आरोपी ने वीडियो एवं फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देकर मुझसे दुष्कर्म करता रहा। पीड़ित लड़की ने जब घटना के बारे में अपने परिजन को बताया तो आरोपी ने उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

यह भी पढ़ें : ट्रेनो में सूटकेश चोरी कर कोरियर से अपने गन्तव्य स्थान पर भेजने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग का सरगना आधा घण्टे में गिरफतार

Leave a Comment

error: Content is protected !!