जालोर जिले का प्रत्येक चिकित्सा संस्थान हो नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस के तहत प्रमाणित : जिला कलेक्टर गवांडे

जिला स्तरीय कार्यशाला में हुई एनक्यूएएस प्रमाणीकरण व टीकाकरण पर चर्चा

जालोर: जिला मुख्यालय के निकटवर्ती नाकोड़ा रोड़ पर स्थित वतन रिसोर्ट बिशनगढ़ में चिकित्सा विभाग एवं डब्ल्यूएचओ के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे की अध्यक्षता में किया गया।कार्यशाला में जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे ने चिकित्सा संस्थानों में बेहतर प्रबधंन, स्वच्छता, दवाईयां, जांच एवं आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता रखते हुए जालोर जिले के प्रत्येक चिकित्सा संस्थानों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत प्रमाणित करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती ने जिले में बेहतर प्रबधंन एवं नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत पूर्व में प्रमाणित हुई चिकित्सा संस्थान के बारे में जानकारी दी गई ।

जिला कार्यक्रम प्रबधंक चरण सिंह ने बताया कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड कार्यक्रम के तहत चिकित्सा संस्थान साफ-सफाई व उपकरणों के रखरखाव का बेहतर प्रबंधन कर सकते हैं। उन्होंने क्वालिटी एश्योरेंस से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं से रूबरू करवाते हुए सभी चिकित्सा संस्थान को साफ-सुथरा रखने, स्वच्छ व बेहतर बनाने पर बल दिया। उन्होने चैकलिस्ट के अनुसार काम करने के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि चिकित्सा संस्थान स्वच्छता, हाईजीन, वेस्ट मैनेजमेंट, संक्रमण रोकथाम तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं से बेहतर बन सकते हैं। उन्होंने एसेसमेंट की मॉनिटरिंग करने के लिए सेल्फ एसेसमेंट करने को कहा।

डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. पंकज सुथार ने वैक्सीन प्रिवेंटेबल डिजीज सर्विलेंस और टीकाकरण से रोकथाम की जाने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से रोकी जा सकने वाली बीमारियों की निगरानी करने, इसके प्रकोप और नए रोगाणुओं का पता लगाने, टीके से रोकथाम योग्य रोगों के प्रसार को नियंत्रित करने और टीकाकरण के लाभों को बढ़ावा दिया जा सकता हैं।

उन्होने नियमित टीकाकरण को मजबूत करना, टीकाकरण सत्रों की निगरानी बढ़ाना और टीकाकरण में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने पर चर्चा की। कार्यशाला में उपस्थित डॉ. अनीता चौहान ने नियमित टीकाकरण की महत्वता,एमआर, डिप्थीरिया आदि का टीकाकरण सत्रांक के आयोजन से पूर्व संबधित क्षेत्रों में प्रचार प्रसार, समुदाय में टीकाकरण के प्रति जागरूकता एवं टीकाकरण सत्र के पश्चात् लाभार्थी के नियमित फॉलोअप के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यशाला में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार बाजिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भजनराम विश्नोई, जिला अस्पताल उप नियंत्रक डॉ. कमलेश मीणा, समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढें: राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय नीमकाथाना एसएफआई छात्राओं ने 2 घंटे सड़क जाम कर की नारेबाजी

Related Posts

नीमकाथाना समन्वय समिति की हुई बैठक

बुधवार को खेतड़ी मोड़ पर समन्वय समिति की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयचन्द जाखड़ (1969-70 ) ने की। नीमकाथाना: नीमकाथाना SNKP गवर्नमेंट पीजी कॉलेज से पूर्व…

महाराष्ट्र में पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाः आग की अफवाह चलती ट्रेन से कूदे लोग, 10 से अधिक लोगों की मौत

जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसा क्यों हुआ? महाराष्ट्र: बुधवार को पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने से ट्रेन में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई डर के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!