मुस्लिम तेली इज्तेमाई शादी सम्मेलन, 1 रूपये के शादी सम्मेलन में 20 जोड़ो का हुआ रजिस्ट्रेशन
जयपुर: शहर के खो नागोरियान में 21 जनवरी 2025 को होने जा रहे मुस्लिम तेली इज्तेमाई शादी सम्मेलन में मात्र 20 जोड़ो का रजिस्ट्रेशन हो पाया है जो की इतना बडा समाज होने के बावजूद उम्मीद से बहुत कम है। इस 1 रुपए के सम्मेलन में कमेटी की जितनी तारीफ हो सके उतनी कम है क्योंकि कमेटी ने इतना बड़ा कदम उठाया की मात्र 1 रुपए में सम्मेलन करने की ठानी और तन मन से मेहनत की गई।
इसमे जोड़े इतने कम होना इसका मतलब साफ है कि तेली समाज में जागरूकता की बहुत कमी है। जबकि दिखावा और फिजूलखर्ची से बचने की हिदायत देने वाले पंच समाज को जागरूक करने के लिए मेहनत नहीं करते हैं। इसके लिए कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नही है। जयपुर तेली बिरादर के सभी हलकों ने अच्छा योगदान देकर कमेटी का दिल जीत लिया है।
हो सकता है तेली समाज इस सम्मेलन से सीख लेकर आने वाले समय में ऐसा अभियान चलाए दहेज-प्रथा और फिजूलखर्ची पर लोग जागरूक हो जाए और दिखावे से बचकर तेली समाज अपने बेटे बेटियों के निकाह समाज के सम्मेलन और इज्तेमा में देना शुरू कर दे।
यह भी पढ़ें: जैसलमेर में बोरवेल से निकले पानी का इतिहास 60 लाख साल पुराना होने का किया गया दावा