होटल संचालक पर लोहे के सरियों से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार

पुलिस ने शहर के बीच बेनकाब जुलूस निकाला

झुंझुनू जिले के गोठड़ा के पहाड़ीला इलाके में एक होटल पर रात्रि को जमकर मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों में से मोहित शेखावत और लाल सिंह उर्फ लाल बादशाह को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद नवलगढ़ न्यायालय में पेश किया।

न्यायालय के द्वारा उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का भरे बाजार से बेनकाब जुलूस निकाला गया। यह दृश्य देखकर अपराधियों के मन में डर और आमजन में विश्वास का पुलिस का धेय्य वाक्य के प्रति विश्वास मजबूत हुआ। आरोपी लड़खड़ाते हुए लज्जा से झुकी हुई फलों के साथ मलके चेहरों के चलते नजर आए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले दो-तीन दिन पहले गोठड़ा की पहाड़ीला इलाके से एक होटल संचालक कैलाश सैनी के साथ लाठी और लोहे के सरियों से जमकर मारपीट कर उन पर जानलेवा हमला किया गया और होटल में तोड़फोड़ की थी। इस दौरान कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए 8 से 10 लोगों ने अचानक से होटल के ऊपर धावा बोलकर वहां आसपास की गाड़ियों, होटल के मुख्य द्वार के गिलास सहित होटल संचालक कैलाश सैनी के साथ मारपीट कर तांडव मचाया था।

उसके बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए त्वरीत कार्यवाही को अंजाम देते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया अन्य व्यक्ति अभी पुलिस की पकड़ से फरार हैं।

यह भी पढ़ें: जैसलमेर में बोरवेल से निकले पानी का इतिहास 60 लाख साल पुराना होने का किया गया दावा

Leave a Comment

error: Content is protected !!