करोड़ों रुपए की लागत से बने मंदिर और गौशाला जनता को की थी समर्पित अब बीमार गौ माता के लिए हॉस्पिटल गुरुकुल विद्यालय की घोषणा सर्व समाज के बच्चे पढ़ेंगे वेद
चंवरा। गुड़ा ढहर के जागीरदाला स्थित राधा गोविंद मंदिर में शनिवार को विशाल भजन भजन संध्या का आयोजन हुआ। गौ भक्त भजन सम्राट प्रकाश दास महाराज ने एक से बढ़कर एक दिल दिया है जान भी देंगे,,,,,, जिंदगी की राहों में,,,,,,समय को भरोसो कोनी,,,, राजा भर्तृहरि,, बिन जारी जैसे भजनों पर खूब समा बांधी। मंत्रमुग्ध श्रोताओं ने खूब तालिया बटोरी ठुमके लगाए। सिंगर राजू अलबेला ने भी रंगा रंग प्रस्तुतियां दी। जागीरदारा के भामाशाह समाज सेवी रमेश शर्मा ,सुभाष शर्मा ,उमेश शर्मा ,दिनेश शर्मा एवं स्व, नाथू राम शर्मा के परिवार द्वारा आयोजित इस भव्य भजन संध्या में राधा गोविंद गौ शाला के लिए देश प्रदेश से ही नहीं विदेशों से भी धन राशि की घोषणा हुई है।
ढाणी जगीदारा में इसी परिवार ने राधा गोविंद मंदिर,राधा गोविंद गौ शाला शनि मंदिर हनुमान मंदिर का निर्माण करवाया है। अब इसी स्थल पर बीमार गौ माता के लिए हॉस्पिटल और सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए गुरुकुल विद्यालय भी बनाने का फैसला ले लिया गया है।इसके लिए बाकायदा भामाशाह भी आगे आ चुके है।
राधा गोविंद गौ शाला के लिए देश प्रदेश से ही नहीं विदेशों से भी आई लाखों रुपए की राशि
मंदिर पर 5 जून को कलश यात्रा के साथ हुए धार्मिक आयोजनों का आगाज हुआ था। दिन से रात्रि तक विशाल भंडारा चला जिसमे हजारों महिलाएं और पुरुषों ने प्रसाद पाया।अनेक संत महात्मा,आचार्य संगीतकार लगातार मंदिर एवं गो शाला में देखे गए।पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा सहित इनका पूरा परिवार ओर स्थानीय लोग इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए थे। कार्यक्रम में नवलगढ़ के पूर्व विधायक एवं मंत्री राजकुमार शर्मा,पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, विधायक बाल मुकुंदाचार्ये, आदिवासी मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा श्रवण जोशी सीकर के पूर्व भाजपा अध्यक्ष कमल सिखवाल मुक्तिलाल सैनी, पचलंगी मोहर सिंह शर्मा सीकर सिंबू सिंह, सुरेंद्र शर्मा, आचार्य शैलेंद्र शर्मा, सरपंच रोहित सैनी, दयाल सिंह, समाजसेवी फूलचंद सैनी, पूर्व सरपंच सतपाल सिंह गुड़ा। राधा गोविंद गौशाला के लिए देश प्रदेश से ही नहीं विदेशों से भी आई लाखों की राशि करोड़ों रुपए की लागत से बने मंदिर और गौशाला जनता को की समर्पित अब बीमार गौ माता के लिए अस्पताल व गुरुकुल विद्यालय की घोषणा, सर्व समाज के बच्चे पढ़ेंगे वेद।

एक करोड़ से ऊपर रात को गौशाला में आया दान। समाजसेवी मोतीलाल सैनी पचलंगी के द्वारा सुरोलिया परिवार के द्वारा किए गए अध्यात्मिक कार्यों से प्रभावित होकर 151 फीट लंबाई का साफा उमेश कुमार शर्मा को पहन कर स्वागत किया गया
गौशाला मैं दान देने वाले। 11 लख रुपए दुर्गा प्रसाद अग्रवाल मिडास ग्रुप जयपुर, 15 लख रुपए संदीप सेवदा व विपिन बक्स जयपुर (पिकअप गाड़ी के लिए), 15 लख रुपए मनोहर लाल स्वामी (शर्मा) नरसिंहपुरी हाल अमेरिका, 211000 रुपए मोहनलाल नीरज शर्मा सांगानेर, 211000 रुपए नगेंद्र चौधरी गंगानगर,₹100000 धर्मेंद्र मीणा सरपंच लहाकणा कोटपूतली, 35 लाख रुपए गुप्त दान, एक पशु चिकित्सालय का भवन बनाने की घोषणा व सीता देवी सुरोलिया जागीरदाला द्वारा एक गुरुकुल भवन बनाने की घोषणा हुई।
यह भी पढ़ें: नीमकाथाना में गुढ़ा पब्लिक स्कूल ने मचाई धूम: 10वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों का शानदार प्रदर्शन