प्राध्यापक एवं कोच भर्ती परीक्षा 2024
सीकर, 22 जून 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित प्राध्यापक एवं कोच भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन सीकर जिले के 49 परीक्षा केन्द्रों पर 23 जून से 28 जून 2025 तक प्रतिदिन दो पारियों में किया जाएगा।
23 जून को प्रथम पारी में परीक्षा का समय प्रातः 10:00 से 11:30 बजे तथा द्वितीय पारी का समय दोपहर 2:30 से सायं 5:30बजे निर्धारित है। प्रथम पारी में 14,412 तथा द्वितीय पारी में 5,063 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) एवं जिला समन्वयक श्रीमती भावना शर्मा ने बताया कि प्रश्न पत्रों का वितरण राईफलधारी गार्ड के साथ उप समन्वयकों द्वारा किया जाएगा। परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु 9 उड़नदस्ते दलों का गठन किया गया है, जिनमें राजस्थान प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा एवं शिक्षाविद अधिकारी शामिल रहेंगे।
श्रीमती शर्मा ने बताया कि किसी भी डमी अभ्यर्थी या नकल से जुड़ी सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2022 एवं संशोधन अधिनियम 2023 के अंतर्गत दोषियों को ₹10 लाख से ₹10 करोड़ तक जुर्माना तथा 10 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। यह प्रावधान न केवल परीक्षार्थियों पर, बल्कि परीक्षा आयोजन से जुड़े समस्त स्टाफ व कार्मिकों पर भी लागू होगा।
परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक केन्द्र पर दो-दो वीडियोग्राफर नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक पारी में परीक्षा शुरू होने से ठीक 1 घंटा पूर्व परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
आयोग ने परीक्षार्थियों को निर्देश दिए हैं कि वे मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
प्रथम पारी में सामान्य ज्ञान एवं द्वितीय पारी में हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: नीमकाथाना शहर पुलिस की अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ ताबतोड कार्यवाही