
नीमकाथाना। यह घटना 27 मार्च गुरुवार की है शहर के वार्ड 31 में पांच महीने की दो जुड़वा बच्चियों को पिता ने फर्श पर पटक पटक कर मार डाला, परिजनों के साथ चोरी चुपके जोहड़े में दफनाया, बच्चियों के मामा की रिपोर्ट के पर पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम कराकर कार्रवाई शुरू की, पांच महीने पहले पैदा हुई थी जुड़वा बच्चियां।
इलाका थाना कोतवाली नीमकाथाना अशोक कुमार यादव पुत्र नवल किशोर यादव (30 साल) निवासी वार्ड नंबर 31 संतोषी माता मंदिर के पीछे नीमकाथाना ने अपनी 5 महीने की जुड़वा 2 बच्चियों को अपने घर मे मारकर चोरी छुपे शमशान मे दफना दिया इत्यादि सुचना पर आरोपी को डिटेन किया जाकर दफनाई गयी जगह पर पुलिस /होमगार्ड जाप्ता लगाया गया है। घटना देर रात की होने के कारण मौके पर सबूत से छेड़छाड़ ना हो सके इसके लिए पुलिस जाता तैनात रहा सुबह होते ही शवों को एसडीम सहीट नीमकाथाना के तमाम बड़े पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया और मामले में गहन अनुसंधान शुरू किया गया।
ASP रोशन मीणा ने बताया- गुरुवार रात करीब 11:30 बजे बच्चियों के मामा सुनील यादव का कोतवाली थाने में फोन आया था। उसने बताया कि बच्चियों के पिता ने उनकी हत्या कर शव कलेक्ट्रेट के पास जोहड़ (तालाब) की जमीन में दफना दिए ।
घटना की सूचना मिलते ही देर रात एसडीएम राजवीर यादव और FSL टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल को सील कर दिया। शुक्रवार सुबह 8:30-9:00 बजे शव निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड को सौंप दिए। मामले की जांच जारी है।
आखिर पिता ने ही अपनी दो बेटियों को क्यों मार डाला?
दरअसल में नीमकाथाना निवासी अशोक यादव की शादी के बाद उन्हें एक बेटी हुई थी। उसके बाद 5 माह पहले ही उन्हें दो जुड़वा बेटियां और हो गई उन्हें कुल तीन लड़कियां हो चुकी थी। जुड़वा बेटियां का जन्म हुआ उसी दिन से अशोक यादव पत्नी को उन दो जुडिया बेटियों सहित मारने की धमकी देने लगा और उनकी पत्नी को सास भी ताने मारने लगी थी कहने लगी कि मेरा तो वंश ही नहीं चलेगा।
इस प्रकार बेटा पैदा न होने पर बेटे की चाह में दोनों बेटियों को उन्हें दोनों बेटियों निधि और नव्या को उठाकर बेरहमी से जमीन पर पटक दिया और मार डाला मामले को छुपाने की कोशिश की परंतु बच्चों के मामा को मामले की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस थाना नीमकाथाना को सूचना दी और अपराधी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
बच्चियों को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पति और उसके परिजनों ने बिना किसी को बताए ही चोरी छुपे बच्चियों को दफना दिया। जहां बच्चियों को दफनाया, उसके ऊपर पत्थर और झाड़ियां रख दी।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर हथियारो के साथ फोटो वीडियो अपलोड करने वाला गैरसैयल गिरफ़्तार