
जयपुर-झुंझुनूं मार्ग पर गोपी की ढाणी के पास हुआ हादसा, दमकल ने पाया आग पर काबू
खण्डेला: इलाके के जयपुर झुंझुनू मार्ग पर मंगलवार शाम करीब 5 बजे गोपी की ढाणी के पास एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और गाड़ी धू धू कर जलने लगी। गाड़ी में सवार जाजोद निवासी धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह नाहरपुरा (कोटड़ी) से अपने गांव की ओर जा रहा था, इसी दौरान अचानक बोनट से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया , जब चालक धर्मेंद्र बाहर निकाल कर देखा तो अचानक बोनट से आग की लपटे निकलने लगी, जिसके बाद चालक भी दूर जाकर खड़ा हो गया। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गयी और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गयी।
हालांकि घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घटना के बाद जयपुर झुंझुनू मार्ग पर लंबा जाम लग गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर खंडेला नगर पालिका की दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: नीमकाथाना शहर पुलिस की अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ ताबतोड कार्यवाही