नीमकाथाना सर्किल में ईलाका थाना कोतवाली नीमकाथाना, सदर नीमकाथाना, डाबला, पाटन द्वारा गाटर लगे व काली फिल्म लगे वाहनों के विरूद्ध कुल 110 कार्यवाही की गई
सीकर: नीमकाथाना इलाके में गाटर लगे वाहन व काली फिल्म लगे वाहनो का माईनिंग एंव केशर जॉन में अवैध गतिविधियों एंव अपराध में उपयोग में लाये जाते है, व उपयोग में लिये जाने की सम्भावना बनी रहती है ।
राहुल प्रकाश पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर, पुलिस अधीक्षक जिला सीकरप्रवीण नायक नूनावत आईपीएस के आदेशानुसार आज दिनांक 17.8.2025 को गाटर लगे, काली फिल्म व चाईनीज लाईट लगे वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट में प्रभावी कार्यवाही के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा आरपीएस व वृत्ताधिकारी वृत नीमकाथाना रोशन मीणा आईपीएस के निकटतम सुपरविजन में नीमकाथाना सर्किल में पुलिस थाना कोतवाली नीमकाथाना, सदर नीमकाथाना, डाबला, पाटन द्वारा अभियान मे कार्यवाही करते हुये गाटर लगे, काली फिल्म व चाईनीज लाईट लगे कुल 110 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट मे प्रभावी कार्यवाही की गई ।
उक्त अभियान के दौरान पुलिस थाना कोतवाली नीमकाथाना, सदर नीमकाथाना, डाबला, पाटन द्वारा अलग अलग टीमों का गठन किया गया । सर्किल नीमकाथाना की गठीत टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए गाटर लगे वाहन मुख्य रूप से कैम्पर पिक-अप गाड़ियों को जब्त किया गया व उक्त वाहनों पर अनाधिकृत रूप से लगाई गई गाटरों को हटवाया गया। काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्यवाही की गई तथा वाहनों से काली फिल्म हटवाई गई। नीमकाथाना ईलाका माईनिंग व क्रेशर जॉन है जहां पर गाटर लगे व काली फिल्म लगे वाहनों का आपराधिक प्रवृती व बदमाश व्यक्तियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों के काम में लिया जाता है। पुलिस द्वारा समय समय पर आगे भी इस प्रकार के अभियान चलाकर कार्यवाही जारी रखी जावेगी। जिससे अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगे, आम जनता में शांति व्यवस्था कायम रह सके ।
यह भी पढ़ें: योजना से गरीब, जरूरतमंद परिवारों को जोड़ा