
देश में चोर हुए बेखौफ किसी गरीब की झोपड़ी हो या फिर करोड़पति सेलिब्रिटी का घर चोरों को बिल्कुल भी कानून का डर नहीं।
मुंबईः गुरुवार को सैफ अली खान व करीना कपूर के बांद्रा वेस्ट में स्थित बंगले पर अचानक एक चोर घुस गया और अंदर चोरी करने लगा तभी सैफ अली खान ने उसे देखा तो उन्होंने चोरी का विरोध किया और चोर को रोकने की कोशिश की। चोर ने डर कर बचने की कोशिश की और चाकू निकालकर चाकू से सैफ अली खान पर हमला कर दिया। हमले के दौरान चाकू सैफ अली खान के हाथ में लगा और वे जख्मी हो गए। उन्हें उपचार के लिए मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
डॉक्टर ने जानकारी दी है कि बॉलीवुड एक्टर खतरे से बाहर है। अभी बांद्रा में बॉलीवुड एक्ट्रेस सैफ अली खान के घर पर पुलिस टीम मौजूद है और पुलिस संबंधित घटना की जांच कर रही है। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला होने के बाद मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस सारी घटना को एक ही चोर ने अंजाम दिया है। घर में स्थित सीसीटीवी कैमरे से सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस चोर को दस्तयाब करने में जुट गई है। अब देखना यह होगा क्या मुंबई पुलिस चोर को गिरफ्तार कर पाने में सफल होती है या फिर चोर कहीं दूर फरार होने में सफल हो पता है? आजकल इस तरह की चोरी की घटनाएं आम बात हो गई है चोरी करने वाले इतने बेखोफ हैं कि वह वे भरी भीड़ के अंदर ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से नहीं डरते हैं। चाहे वह फिर किसी गरीब का घर हो या फिर किसी करोड़पति या सेलिब्रिटी का। यह बहुत ही चिंताजनक है। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए देश में कानून में बड़ा परिवर्तन लाने की जरूरत है। चोरों के खिलाफ देश में कोई सख्त कानून नहीं है वे पुलिस द्वारा गिरफ्तार होने पर भी कुछ दिन जेल में रहकर आते हैं फिर भी इस अंदाज में भी लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। या फिर कई जगह तो पुलिस चोरों पर कोई कार्यवाही ही नहीं कर पाती है केवल डरा धमका कर वापस छोड़ देती है उनसे ऐसे लोगों को कोई फर्क ही नहीं पड़ता।
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर पर यह घटना रात को 2:00 बजे की बताई जा रही है जब एक चोर अचानक धारदार हथियार लेकर घर के अंदर घुस गया चोरी करने लगा।
यह भी पढ़ें: जैसलमेर में बोरवेल से निकले पानी का इतिहास 60 लाख साल पुराना होने का किया गया दावा