
गांव में पैंथर घुसने की खबर पाकर मौके पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा़ व वर्तमान विधायक भगवानाराम सैनी भी पहुंचे..
उदयपुरवाटी, (नीमकाथाना): जहाज गांव के हरिरामल मंदिर के पास की घटना पेड़ों और झाड़ियां में छुपा हुआ है पैंथर, गांव के सैकड़ो लोग सड़क से कर रहे हैं निगरानी। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी स्थानीय वन अधिकारी सहित टीम मौके पर पहुंची , मिली जानकारी के अनुसार झुंझुनूं DFO बनवारी लाल नेहरा व रेंजर विजय फगेड़िया व वनकर्मी पहुंचे मौके मौजूद हैं। जयपुर से पहुंची रेस्क्यू टीम के द्वारा पैंथर का रेस्क्यू किया जा रहा है। जहाज गांव में मुख्य सड़क पर लोगों की भीड़ जमा, विधायक भगवान राम सैनी, पूर्व व वर्तमान सरपंच भी मौजूद हैं।
सूचना पाकर घटनास्थल पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा़ भी पहुंचे। गुढ़ा बोल ऐसे जंगली जानवरों का आबाद क्षेत्र में आना बड़ी बात नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर भी विदेश से कुछ जंगली जानवर भारत ले गए थे। परंतु जिन ग्रामीणों की भेड़ बकरियों व अन्य जानवरों का नुकसान हुआ है।
उन लोगों को सरकार के द्वारा 10 से 15000 रुपए का मुआवजा दिया जाना चाहिए। सुबह ग्रामीणों को भोर से ही इस पैंथर के बारे में सूचना मिल गई थी। तब से कानों कान खबर पूरे गांव में फैल गई, ग्रामीण मौके पर एक-एक करके जूटना शुरू हो गये और सूचना स्थानीय वन्य विभाग के कर्मचारियों को दी। कर्मचारी मौके पर पहुंचकर जानवर की पहचान की और सूचना जयपुर रेस्क्यू टीम को दी सूचना पाने के बाद जयपुर से रेस्क्यू टीम रवाना हुई।
जयपुर से पहुंची रेस्क्यू टीम भी पैंथर का नहीं कर पाई रेस्क्यू रेस्क्यू करने के लिए टीम की पैंथर के छुपे हुए स्थान की ओर जैसे ही गई तो आवाज सुनकर पैंथर वहां से दौड़ निकला और दूर पहाड़ियों में जाकर छुप गया इस तरीके से दिनभर से गांव वाले पैंथर की निगरानी करते रहे परंतु देर शाम को भी पैंथर का रिस्क नहीं कर पाई जयपुर से आई टीम इस घटना को देख कर कुछ ग्रामीण गुस्सा हो गए व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा़ के बारे में बोले जानबूझ कर ही पैंथर को रेस्क्यू टीम को नहीं पकड़ने दिया पूर्व मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि पैंथर कोई कबूतर नहीं है जो इसको हर कोई आसानी से पकड़ ले
यह भी पढ़ें : ट्रेनो में सूटकेश चोरी कर कोरियर से अपने गन्तव्य स्थान पर भेजने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग का सरगना आधा घण्टे में गिरफतार