मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
खादरा, 15 मई। बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खादरा में आज रिजल्ट डे समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामयी माहौल में मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश जाजिम ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में खादरा ग्राम पंचायत के उपसरपंच नंदा राम सैनी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में रामचंद्र सैनी, संतोष कुमार बागड़ी, उमा शंकर शर्मा, डॉ. नेतराम, जेपीजी सैनी, महिपाल सिंह, काना राम सहित अनेक विशिष्टजन और विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।
संस्था के निदेशक शास्त्री माडूराम सैनी और व्यवस्थापिक के एस कटारिया द्वारा सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से माला, साफा और प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रत्येक कक्षा के प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों को महात्मा ज्योतिबा फुले का मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चौथे से दसवें स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को ज्योमैट्री बॉक्स व प्रशस्ति पत्र, तथा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को पेन, पेंसिल, शार्पनर सहित अन्य शैक्षिक उपहार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं, जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। परिणामों को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने मंच से विद्यार्थियों को प्रेरक उद्बोधन दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं को भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।
शास्त्री माडूराम सैनी ने सभी अभिभावकों, ग्रामवासियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “हमारा उद्देश्य केवल परीक्षा परिणाम नहीं, बल्कि बच्चों को संस्कारवान और जिम्मेदार नागरिक बनाना है।” उन्होंने सभी को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई और साधुवाद दिया।
यह भी पढ़ें: नीमकाथाना शहर पुलिस की अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ ताबतोड कार्यवाही