राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय में कैरियर गाइडेंस सेमिनार का हुआ आयोजन

नीमकाथाना: राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय में आज दिनांक 11.01.2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह के अन्तर्गत कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी NSS के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित इस सेमिनार में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व स्वामी विवेकानन्द के छायाचित्र पर माल्यार्पण से हुआ। सेमिनार में छात्राओं की कैरियर सम्बन्धित जिज्ञासाओं का समाधान संकाय सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मंजू वर्मा ने की। इससे पूर्व महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय समसामयिक विषय व पाठ्यक्रम से सम्बन्धित विषय थे।

प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मंजू वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया और विभिन्न विषयों पर अपनी कल्पनाओं को पोस्टर में प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता में मीना सैनी प्रथम, मोनिका जांगिड़ द्वितीय व करीना वर्मा तृतीय स्थान पर रही। प्राचार्य ने विजेता छात्राओं को बधाई दी। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. अनूप कुमार, श्रीमती कुमुद प्रियदर्शिनी व डॉ. संदेश गौतम थे। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़े: राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय नीमकाथाना एसएफआई छात्राओं ने 2 घंटे सड़क जाम कर की नारेबाजी

Related Posts

श्री खान वाले बालाजी धाम हरिपुरा में हनुमान जयंती पर हुआ भव्य आयोजन

जोधपुरा ग्राम पंचायत के हरिपुरा में भव्य आयोजन, कलश यात्रा, रात्रि जागरण और विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने लगाई हाजरी हरिपुरा/उदयपुरवाटी/झुंझुनू (राजस्थान): शनिवार के दिन हनुमान जयंती पर जोधपुरा…

जोधपुर रेंज IG की विजिलेंस टीम का एक्सीडेंट एसपी सहित पुलिस के जवान घायल

जोधपुर पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां क्यों टकराई, कैसे हुआ हादसा? बालोतरा: बायतु क्षेत्र के बनिया संधा धोरा के पास पुलिस वाहन व एक निजी कार में भीषण टक्कर हादसे में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!