हॉस्टल के स्टाफ ने बालक के साथ बेरहमी से मारपीट कर हॉस्टल की छत से फेंका जिसके बाद बालक दर्द से तड़पता हुआ चार दिन बाद हार गया जिंदगी की जंग
करौली: रविवार को बेहद दुख भरी खबर सामने आई है। जहां एक निजी हॉस्टल में कक्षा 7 में पढने वाले छात्र दिलराज मीना को करीब चार दिन पहले हॉस्टल की छत से मारपीट कर नीचे फेंक दिया गया। छात्र की तडप तडप कर रविवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में जहां कोहराम मच गया वही ग्रामीणों में आक्रोश छा गया। ग्रामीण ने बालक के शव को लेने से इंकार करते हुए जिला अस्पताल में धरना पर बैठ गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक दर्शन सिंह गुर्जर सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीडित परिवार को उचित मुआवजा सहित दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया।
जिसके बाद परिजन शव लेने को सहमत हो गये। इधर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए हॉस्टल के दो लोगों को डिटेन किया है। दरअसल करौली के गांवडा मीना निवासी 14 वर्षीय मृतक बालक दिलराज मीना पुत्र रामावतार मीना सपोटरा कुडगांव के सरस्वती विद्या मंदिर हॉस्टल में रहकर कक्षा 7 वी में पढ़ाई कर रहा था। परिजनों का आरोप है कि करीब चार दिन पहले बालक नहाने के लिए हॉस्टल की छत पर गया था। तभी हॉस्टल के स्टाफ ने बालक के साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे छत से फेंक दिया जिसके बाद बालक दर्द से तड़पता रहा। बालक की तबीयत मे सुधार नही होने पर गंगापुरसिटी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां बालक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल करौली रैफर कर दिया गया। लेकिन बालक के लगातार स्वास्थ्य में हो रही गिरावट और गंभीर स्थिति मे बालक को शनिवार को जयपुर रैफर कर दिया लेकिन बालक ने महुआ के पास रास्ते मे ही दम तोड दिया।
परिजनों का आरोप है कि बालक ने चोरी-छिपे किसी का मोबाइल लेकर घटना की पिता को जानकारी दी। जिसके बाद मृतक बालक का पिता अस्पताल पहुंचा जहां बालक ने उसके साथ हुई आपबीती की बात बताई। इधर बालक की मौत की सूचना के बाद जहां परिवार मे कोहराम मच गया वही ग्रामीणों मे आक्रोश छा गया। ग्रामीण बालक की मौत की सूचना के बाद जिला अस्पताल मे पहुंच गये और धरने पर बैठ गये। ग्रामीणों ने मांग रखी की हॉस्टल को बंद किया जाए बालक के साथ अमानवीय कृत करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पीडित परिवार को 50 लाख रूपये का मुआवजा और सरकारी सुविधाएं दी जाए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर करौली कार्यवाहक एसडीएम कौशल गर्ग सपोटरा DSP कन्हैया लाल चौधरी कुडगांव थानाधिकारी रूकमणी गुर्जर मौके पर पहुंचते है और ग्रामीणों और परिजनों से समझाईश करते है. विधायक द्वारा पीडित परिवार को उचित मुआवजा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कहने के बाद परिजन शव लेने पर सहमत हो जाते है. पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हॉस्टल के दो लोगों को रात में ही डिटेन कर लिया
घटना की जानकारी जुटाई जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीडत परिवार की ओर से जो रिपोर्ट सौपी गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: ट्रेनी पायलट चेष्टा बिश्नोई की मौत के बाद भी 8 लोगों की मौत