
बुधवार को खेतड़ी मोड़ पर समन्वय समिति की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयचन्द जाखड़ (1969-70 ) ने की।
नीमकाथाना: नीमकाथाना SNKP गवर्नमेंट पीजी कॉलेज से पूर्व छत्रसंघ अध्यक्षों की सभा का आयोजन किया गया। इनमें से पांच लोगों को चुनाव कर एक समन्वय समिति का गठन किया गया। समन्वय समिति ने नीमकाथाना जिला बहाल करवाने लिए सभी नेताओं के बीच समन्वय स्थापित करवाने का काम करेगी। सर्व सहमति से सिनियर 5 पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों को संरक्षक चुना गया शेष सभी अध्यक्षों को सहसंयोजक चुना गया। बैठक में रमेश शर्मा, मदन भावरियां, जयप्रकाश मीणा , रामावतार बड़सरा, राजेंद्र मीणा, कुलदीप सिंह चोसला, कपिल देव वर्मा, रोशन मुण्डोतियां,रणजीत सिंह कुड़ी, नितिन लेखरा, सुरेन्द्र जाट पहलवान, नरेन्द्र वर्मा, सुरेश गुर्जर, विनोद भूदोली व अभिषेक मीणा सहित करीब डेढ़ दर्जन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हुए शामिल।
बैठक के बाद अध्यक्षता कर रहें जयचंद जाखड़ ने कहा जिले कि मांग को लेकर नीमकाथाना के सम्मान में युवा मैदान में संगठन को 30 जनवरी को अहिंसक चक्का जाम आंदोलन में समन्वय समिति का तन मन धन से सहयोग करेंगे। संयोजक राजेन्द्र मीणा ने कहा सभी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों की समन्वय समिति नीमकाथाना जिला बहाली के लिए हमेशा तैयार रहेगी।

सहसंयोजक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रणजीत सिंह कुड़ी ने कहा संघर्ष को आगे ओर तेजी दी जाएगी चक्का जाम सफल होगा। समन्वय समिति सहसंयोजक विनोद भूदोली ने कहा नीमकाथाना के छात्र छात्राओं ने समय समय पर छात्रसंघ अध्यक्षों को चुना हैं नीमकाथाना के मान सम्मान स्वाभिमान के लिए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों कि समन्वय समिति जिले बहाली कि मांग को लेकर हर मोर्चे पर तन मन धन से खड़े मिलेंगे सभी नेताओं को एक मंच पर लाने का पुरा प्रयास करेंगे ताकि सरकार में एकता का संदेश जाएं।
प्रदेश अध्यक्ष गजानंद सैनी ने कहा सभी को साथ लेकर जिले को बहाल करवा कर ही दम लेंगे। मिटिंग में पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष विनोद सैनी, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष कुलदीप, पूर्व संयुक्त सचिव कुलदीप भडाणा सहित करीब दो दर्जन प्रतिनिधि शामिल हुएं।
यह भी पढ़ें: जैसलमेर में बोरवेल से निकले पानी का इतिहास 60 लाख साल पुराना होने का किया गया दावा