उदयपुरवाटी के जोधपुरा गांव की बहू काजल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप

मारपीट से कोख में पल रहे बच्चे की मौत, ईलाज के दौरान काजल ने भी तोड़ा दम

पावटा (राजेश कुमार) जयपुर: प्रागपुरा थाना क्षेत्र के खेलना निवासी मुकेश कुमार पुत्र कल्याण सहाय मीणा ने अपनी बहन को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है। जिसकी हाल में जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मुकेश कुमार मीणा ने बताया 2022 में उनकी बहन की शादी झुन्झुनू में उदयपुरवाटी क्षेत्र के जोधपुरा निवासी भूपेन्द्र पुत्र सुरेश कुमार मीणा के साथ बड़ी धूमधाम से की गई। शादी के बाद से ही काजल को उसके पति समेत सास, ससुर व ससुराल पक्ष के अन्य लोग दहेज के लिए परेशान कर मारपीट करते थे।

जिसको लेकर काजल अपने परिजनों से ससुराल पक्ष के लोगों की शिकायत भी करती थी। आरोप है की काजल के पति भूपेन्द्र का कहना था की मुझे रूपये व लग्जरी गाड़ी चाहिये। उनकी बहन से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। रिस्तेदारों के साथ समझाइस का प्रयास किया तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर आगे से शिकायत नहीं मिलने की बात कहीं लेकिन बावजूद इसके उसे लगातार ससुराल पक्ष में टोर्चर कर शारीरिक परेशान किया जाता रहा और वो लोक लज्जा के परिवार की इज्जत बचाने के लिए सबकुछ सहन करती रही। उनकी बहन काजल ने 18 अप्रैल को फोन कॉल कर कहा कि मेरे सास ससुर व मेरा पति मेरे साथ मारपीट कर रहे है, मुझे आकर के बचा लो नहीं तो ये सभी मिलकर मुझे मार देंगे।

रात हो जाने के चलते अगले दिन सुबह जल्द छोटा भाई अमित कुमार मीणा व भांजा गोतम मीणा उसके ससुराल पहुंचे। जहां उसकी हालत अत्यधिक गम्भीर होने से उसे ईलाज के लिए घर ले आये और पावटा कस्बे के सिद्धि विनायक हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। एसएमएस हॉस्पिटल वालों ने भी काजल के गर्भवती होने से उसे जयपुर में चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल में भर्ती करवा दिया। चिकित्सकों का कहना था कि इसके साथ दरिंदगी की गई है जिसके चलते कोख में पल रहा बच्चा मर चुका है।

चिकित्सकों ने अबोर्शन करने के बाद उसे एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कर ईलाज शुरू किया लेकिन ईलाज के दौरान 24 अप्रैल को उनकी बहन काजल की मृत्यु हो गई। मृतका के पीहर पक्ष ने पति भूपेन्द्र कुमार मीणा, सास सोमवती पत्नी सुरेश मीणा, ससुर सुरेश कुमार मीणा समेत रतन मीणा के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर पत्नी ने लगाया ऐसा स्टेटस देखकर पति ने कर ली आत्महत्या

Related Posts

नीमकाथाना जिले के अस्तित्व के लिए धधकती ज्वाला 101 दिन से संघर्ष जारी

नीमकाथाना जिला हटाये जाने के विरोध में ढ़ाणी पूछलावाली में हुआ धरना प्रदर्शन रहा, महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया 27 अप्रैल 2025: नीमकाथाना जिला बनाने की मांग को लेकर…

किसान बैंकों की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर जैविक खेती करें : जिला कलेक्टर

25 अप्रेल से 27 अप्रेल तक आयोजित खाद्यान महोत्सव सम्मेलन का किया शुभारंभ सीकर 25 अप्रेल। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि किसान बैंकों की विभिन्न योजनाओं का लाभ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!