पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या की निष्पक्ष जांच व राजस्थान में पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी व पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग

नीमकाथाना पत्रकार समिति ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

नीमकाथाना: नीमकाथाना पत्रकार समिति ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की निष्पक्ष जांच व पत्रकार सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर प्रधानमंत्री व राजस्थान में पत्रकारों को समाचार कवरेज के दौरान सुरक्षा एवं स्वतंत्रता सुनिश्चित करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम भागीरथ साख को ज्ञापन सौंपा हैं। सचिव मनीष टांक ने बताया कि बस्तर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हाल ही में हुई निर्मम हत्या ने पत्रकार समुदाय और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले प्रत्येक नागरिक को गहरे आघात में डाल दिया है। मुकेश चंद्राकर भ्रष्टाचार और अन्य सामाजिक मुद्दों को उजागर करने में सक्रिय थे। उनकी हत्या इस बात का स्पष्ट संकेत है कि समाज में सच्चाई की आवाज को दबाने के लिए हिंसा का सहारा लिया जा रहा है। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। यदि सच्चाई को उजागर करने वाले पत्रकार सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो समाज में पारदर्शिता और जवाबदेही समाप्त हो जाएगी।

इस घटना ने देश के पत्रकार समुदाय में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। समिति ने मांग की है कि मुकेश चंद्राकर की हत्या की सीबीआई या एसआईटी के माध्यम से निष्पक्ष जांच कराई जाए। इस मामले में दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर दंड दिया जाए। देश भर में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक सशक्त कानून बनाया जाए। भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराइयों को उजागर करने वाले पत्रकारों को सरकारी स्तर पर संरक्षण और प्रोत्साहन प्रदान किया जाए। इस घटना से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और उनके बच्चों की शिक्षा एवं भविष्य की जिम्मेदारी सरकार द्वारा उठाई जाए। वहीं राजस्थान के समस्त पत्रकार एवं मीडियाकर्मी, आपको यह ज्ञापन सौंपते हुए गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं कि हाल ही में राज्य में पत्रकारों के साथ हुई घटनाओं ने हमारे स्वतंत्र और निष्पक्ष कार्य पर गंभीर प्रभाव डाला है।

विशेष रूप से, कोटपुतली में बोरवेल में गिरी बच्ची को रेस्क्यू और सरिस्का में बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की घटनाओं की कवरेज के दौरान प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। इस प्रकार की घटनाओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पत्रकारों को समाचार कवरेज के दौरान सुरक्षा और स्वतंत्रता प्रदान करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष समिति या हेल्पलाइन स्थापित की जाए।

प्रशासनिक अधिकारियों को पत्रकारों के साथ उचित और सम्मानजनक व्यवहार करने के लिए प्रशिक्षित किया जाए। इस दौरान समिति संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार शर्मा, मांगू सिंह शेखावत, हरिकिशन राव, जुगल किशोर, अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत, सचिव मनीष टांक, उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, इंद्राज योगी, आशीष चौधरी, अशोक स्वामी, संतोष कुमार शर्मा, रघुराज सिंह शेखावत, वीके सैनी, विमल भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : ट्रेनो में सूटकेश चोरी कर कोरियर से अपने गन्तव्य स्थान पर भेजने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग का सरगना आधा घण्टे में गिरफतार

  • Related Posts

    श्री खान वाले बालाजी धाम हरिपुरा में हनुमान जयंती पर हुआ भव्य आयोजन

    जोधपुरा ग्राम पंचायत के हरिपुरा में भव्य आयोजन, कलश यात्रा, रात्रि जागरण और विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने लगाई हाजरी हरिपुरा/उदयपुरवाटी/झुंझुनू (राजस्थान): शनिवार के दिन हनुमान जयंती पर जोधपुरा…

    जोधपुर रेंज IG की विजिलेंस टीम का एक्सीडेंट एसपी सहित पुलिस के जवान घायल

    जोधपुर पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां क्यों टकराई, कैसे हुआ हादसा? बालोतरा: बायतु क्षेत्र के बनिया संधा धोरा के पास पुलिस वाहन व एक निजी कार में भीषण टक्कर हादसे में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!