सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

नीमकाथाना जिले के विजन डॉक्यूमेंट @2047 का किया अनुमोदन

नीमकाथाना, 23 दिसंबर: सोमवार को सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिला कलेक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शाख ने उपस्थित समस्त अधिकारियों का स्वागत करते हुए सुशासन की महत्ता पर प्रकाश डाला। नवाचार के रूप में सिलिकोसिस के बचाव हेतु जिले में आयोजित किये गए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विनय गहलोत एवं मौसमी एवं मच्छरों जनित बीमारियों के बचाव हेतु रोग प्रतिरोध क्षमतावर्धक क्वाथ वितरण अभियान के सम्बन्ध में जिला आयुर्वेद अधिकारी प्रदीप शर्मा दवारा प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यशाला में सुशासन के सम्बन्ध में वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

विजन डॉक्यूमेंट  @2047

विजन डॉक्यूमेंट @2047 में जिले को 2047 तक विकसित बनाने के लिए विभागवार कार्ययोजना का समायोजन किया गया है। इस दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने विभाग की कार्य योजना का प्रजेंटेशन दिया। जिला स्तरीय कार्यशाला में जिले के विजन डॉक्यूमेंट 2047 का अनुमोदन किया गया।

इस दौरान जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने सभी अधिकारियों को अनुशासित होकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बनाते हुए आमजन की समस्याओं का निस्तारण करें। अधिकारी नवाचार करते हुए विभाग की कार्यप्रणाली को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा की हम अपने समय का सदुपयोग कर अपने कार्य भार के दबाव को कम करके स्वस्थ जीवन यापन कर सकते है। सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग में कार्मिको के बीच में विश्वाश के वातावरण का निर्माण करे।

इस दौरान एसीईओ सुनील ढाका,एसीपी मुकेश गाड़ोदिया सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:   ट्रेनी पायलट चेष्टा बिश्नोई की मौत के बाद भी 8 लोगों की मौत

Related Posts

महाराष्ट्र में पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाः आग की अफवाह चलती ट्रेन से कूदे लोग, 10 से अधिक लोगों की मौत

जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसा क्यों हुआ? महाराष्ट्र: बुधवार को पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने से ट्रेन में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई डर के…

गंगानगर में फैल रहे केमिकल नशा चिट्ठा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

श्रीगंगानगर: राजस्थान में सीटू यूनियन द्वारा गंगानगर में फैल रहे केमिकल नशा चिट्ठा के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया और प्रशासन से मांग की गई कि इस नशे से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!