नीमकाथाना में अपराधी हुए बेखौफ व्यापारी के घर हुई फायरिंग एक व्यक्ति हुआ घायल

नीमकाथाना शहर के मुख्य बाजार में हुई फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति हुआ घायल

नीमकाथानाः नीमकाथाना में बेखौफ घूम रहे चोर, लुटेरे। घर में घुसकर चोरी की घटना को दे रहे थे अंजाम। लूट को अंजाम देने से रोकने और विरोध करने के दौरान युवक शिवम खंदा पुत्र प्रह्लाद खंदा हुआ घायल। घायल को नीमकाथाना के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। छोटी बच्ची पर तानी पिस्तौल, शोर शराबा होने से अपराधी मौके से हुए फरार। सूचना मिलने पर मौके पर ASP गिरधारीलाल शर्मा, DSP अनुज डाल सहित पहुंची कोतवाली पुलिस। ये घटना वार्ड नं. 33 आकाश गंगा टॉवर के पीछे, सब्जी मंडी की है।

यह भी पढ़ें:   ट्रेनी पायलट चेष्टा बिश्नोई की मौत के बाद भी 8 लोगों की मौत

Leave a Comment

error: Content is protected !!