25 अप्रेल से 27 अप्रेल तक आयोजित खाद्यान महोत्सव सम्मेलन का किया शुभारंभ
सीकर 25 अप्रेल। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि किसान बैंकों की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर जैविक खेती करें। जिला कलेक्टर शुक्रवार को अरबन हाट सीकर कृषि उपज मण्डी के पास जयपुर रोड़ सीकर में बजाज फाउण्डेशन के जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट की ओर से 25 अप्रेल से 27 अप्रेल तक आयोजित तीन दिवसीय खाद्यान महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि खेती के मामले में गांव सक्षम बने और विकसित भारत की अवधारणा को साकार करने के लिए किसान कम पानी में जैविक खेती का कन्सेप्ट अपनाएं।
उन्होंने किसानों से ड्रेगन फ्रूट,शिमला मिर्च, काव्या मिर्च,सरसों की खेती,माईक्रों न्यूट्रीशन खेती करने के बारे में कहा। उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर किसानों से नवाचार करने को कहा।
विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर किसानों से नवाचार करने की दी सलाह
जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट के ट्रस्टी अपूर्व नयन बजाज ने फाउण्डेशन द्वारा किसानों के उत्थान के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने के लिए तीन दिवसीय प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खाद्यान महोत्सव में 150 स्टॉले लगाई गई है। जिन पर जैविक खेती से तैयार उत्पाद आमजन की खरीददारी के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अगर आप स्वयं खेती नहीं कर सकते तो कम से कम प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों का साथ दीजिए। यही साथ हमारे स्वस्थ भारत और समृद्ध परिवारों का आधार बनेगा।
उन्होंने बताया कि हर गांव से कच्चे माल से प्रक्रिया उत्पादन तक की अवधारणा अब गति पकड़ रही है। हमारी सतत प्रयासों से बीज बैंक और किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) अब गांव-गांव में उभर रहे हैं, जिससे किसान परिवार आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
इस खाद्यान्न महोत्सव द्वारा हम हर किसान को यह प्रेरणा दे रहे हैं कि वे घर में लगने वाली हर वस्तु अपने खेत में प्राकृतिक तरीके से उगाएं जैसे अनाज, दाले, तेल, मसाले, फल, सब्जियां तथा दूध, दही और वही अपने घर में भी उपभोग करें, जिससे हर किसान परिवार शुद्ध खाद्यान्न अपने ही खेत से ले और बाजार पर निर्भरता कम कर ले। हर परिवार आत्मनिर्भर रहेगा तो तो हर गाँव आत्मनिर्भर बनेगा और हर गाँव आत्मनिर्भर बनेगा तो देश आत्मनिर्भर बनेगा ।
समारोह में नाबार्ड जिला प्रबंधक एम.एल.मीना, जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट के सीएसआर हरिभाई मोरी ने सम्बोधन किया।
इस दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र विकास सिहाग, राखी सोमकुवार, पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, प्रगतिशील कृषक सुण्डाराम कुमावत, एफपीओ संगठन के प्रतिनिधि, किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर हथियारो के साथ फोटो वीडियो अपलोड करने वाला गैरसैयल गिरफ़्तार