राज्यपाल हरिभाऊ ने किए श्रीनाथजी के दर्शन ।
नाथद्वारा, राजसमंद: हरिभाऊ ने श्रीनाथजी की संध्या झांकी के दर्शन करने पहुँचे जहां मंदिर परंपरा अनुसार महाप्रभु जी की बैठक मे अधिकारी सुधाकर शास्त्री, सहायक अधिकारी अनिल सनाढय व सचिव लीलाधर पुरोहित ने उपरना रजाई व श्रीजी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया गया ।
महामहिम ने अपने दौरे के बारे में बात करते हुए बताया कि जिले के अधिकारियों की एक बैठक लेकर केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली, जिसके बाद पिपलांत्री गांव का दौरा किया व पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल से गाँव मे किए गए वृक्षारोपण की जानकारी प्राप्त की इसके साथ ही एक बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया व उपस्थित अधिकारियों को बच्चियों की अच्छी शिक्षा दीक्षा के निर्देश दिएI
उन्होंने कहा कि इस वर्ष अच्छी वर्षा हुई है और सभी ओर अच्छा माहौल है भगवान से यही प्रार्थना है कि प्रतिवर्ष ऐसी ही वर्षा व खुशहाली रहे जिससे देश तरक्की करें।
इससे पूर्व राज्यपाल के नाथद्वारा पहुँचने पर मोतीमहल में जिला कलेक्टर बालमुकंद आसावा, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, एडीएम नरेश बुनकर, मंदिर मंडल सीईओ चेतन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की थी,
दर्शनोपरांत राज्यपाल कुछ देर स्थानीय न्यू कोट्टजे में रुकने के बाद आगे के लिए प्रस्थान कर गए।
यह भी पढ़ें: उदयपुरवाटी तहसील के जहाज गांव में एक घर में गुस्सा पैंथर बकरियों को मार कर खाने की खबर, जयपुर से पहुंची रेस्क्यू टीम