
जोधपुर पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां क्यों टकराई, कैसे हुआ हादसा?
बालोतरा: बायतु क्षेत्र के बनिया संधा धोरा के पास पुलिस वाहन व एक निजी कार में भीषण टक्कर हादसे में पुलिस कर्मियों के घायल होने की सूचना दोनों वाहनों में पुलिस कर्मी ही सवार थे। इस सड़क हादसे में पांच पुलिस कर्मी गंभीर घायल जोधपुर रेंज आईजी की गाड़ी बालोतरा से बाड़मेर की तरफ जा रही थी और सामने वाली गाड़ी बाड़मेर से बालोतरा की तरफ आ रही थी। दोनों ही गाड़ी में पुलिसकर्मी सवार थे जिन्हे बायतु अस्पताल लाया गया। जहां से जोधपुर रेफर किया गया दुर्घटना में घायल पुलिसकर्मियों को ले जाती एंबुलेंस भी हादसे का शिकार।

बालोतरा में NH-125 पुलिस अधिकारियों व अन्य कर्मचारी के दो गाड़ियों के बीच हुई थी टक्कर। हादसे में ASP सहित 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी में फंसे हुए पुलिसकर्मियों को लोगों ने निकाला। जानकारी देकर मौके पर एंबुलेंस को बुलाया जब एंबुलेंस घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची, तो यहां हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड की दीवार से टकरा गई।
इसके दौरान ASP भोपाल सिंह लखावत हुए घायल हो गए यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ। जब एंबुलेंस ड्राइवर गाड़ी को समय पर सही दिशा में नहीं मोड पाया। इसके चलते गाड़ी दीवार और शीशे से टकरा गई व रेलिंग और कांच टूटे टूट गए।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर हथियारो के साथ फोटो वीडियो अपलोड करने वाला गैरसैयल गिरफ़्तार