किसान सभा का कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा!

नीमकाथाना: अखिल भारतीय किसान सभा के नेता कॉमरेड रोशन लाल गुर्जर ने बताया कि अखिल भारतीय किसान सभा के राज्यव्यापी आह्वान पर जिला व संभाग सहित किसानों की 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ सांख को ज्ञापन दिया। कॉमरेड गोपाल सैनी ने बताया कि राजस्थान की सरकार ने जिस तरह से राजनीतिक द्वेष की भावना रखते हुए नीमकाथाना जिला व सीकर संभाग को निरस्त किया है।

किसानों की समस्याओं पर किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा इसलिए अखिल भारतीय किसान सभा राज्यव्यापी आह्वान पर आज नीमकाथाना कलेक्ट्रेट पर नीमकाथाना जिला व सीकर संभाग सहित किसानों की मांगों को लेकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया व अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

किसान महासभा की ज्ञापन के माध्यम से मांगे कौन-कौन सी हैं?

  1. नीमकाथाना जिला एवं सीकर संभाग को बहाल किया जाए, नीमकाथाना जिले को नहर से जोड़ा जावे,

2. नीमकाथाना कृषि मंडी के भाव सहित सूचनाएं समाचार पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित करो,

3. 765 केवीए लाइन का मुआवजा भूमि अधिग्रहण बिल 2013 के अनुसार दिया जावे,

4. बकाया फसल बीमा क्लेम किसानों के खाते में यथाशीघ्र डाला जाए,

5. रबी फसल 2022-23 की फसल खराब का मुआवजा दिया जावे,

6. कृषि विभाग की योजनाओं का बकाया अनुदान किसानों को यथाशीघ्र दिया जाए,

7. आवारा पशुओं की समस्या का समाधान किया जावे,

8. दूध का भाव गाय का ₹50 लीटर एवं भैंस का ₹70 लीटर दिया जाए,

9. किसानों के लिए खेतों में जाने के लिए सरकारी भूमि चारागाह सिवायचक वन विभाग में से रास्ते काटे जावे,

10. मंदिर मूर्ति के नाम से दर्ज कृषि भूमियों को जोतने वाले किसानों के नाम दर्ज किया जावे,

11. बिजली निजीकरण को समाप्त किया जाए।

कॉमरेड गोपाल सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी लोग बुरी तरह से त्रस्त है अगर सरकार किसानों की समस्याओं पर जल्द ही विचार नहीं करेगी तो किसान सभा किसानों को लेकर बड़े आंदोलन करेगी विरोध प्रदर्शन में कामरेड रोशन लाल गुर्जर, एडवोकेट गोपाल सैनी, कैलाश सामोता, ओम प्रकाश सैनी, नाथूराम सैनी, शिवराम लांबा, मोतीराम,रामावतार लांबा, विनय प्रकाश सैनी, कैलाश सोनी, केदारमल शर्मा, रवि शंकर वर्मा सहित सैकड़ों अखिल भारतीय किसान सभा नीमकाथाना के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें: आग की अपवाह चलते ट्रेन से कूदे लोग

Related Posts

श्री खान वाले बालाजी धाम हरिपुरा में हनुमान जयंती पर हुआ भव्य आयोजन

जोधपुरा ग्राम पंचायत के हरिपुरा में भव्य आयोजन, कलश यात्रा, रात्रि जागरण और विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने लगाई हाजरी हरिपुरा/उदयपुरवाटी/झुंझुनू (राजस्थान): शनिवार के दिन हनुमान जयंती पर जोधपुरा…

जोधपुर रेंज IG की विजिलेंस टीम का एक्सीडेंट एसपी सहित पुलिस के जवान घायल

जोधपुर पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां क्यों टकराई, कैसे हुआ हादसा? बालोतरा: बायतु क्षेत्र के बनिया संधा धोरा के पास पुलिस वाहन व एक निजी कार में भीषण टक्कर हादसे में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!