महुआ की कृति 16 साल की उम्र में नेशनल लेवल महिला क्रिकेट में अपनी जगह बनाई
दौसाः कृति राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में भी U19 महिला टीम में हुआ चयन उदयपुर में होने जा रहे नेशनल क्रिकेट U 19 महिला क्रिकेट के लिए पूरे भारत की महिला टीम भाग लेंगी।
कृति उपाध्याय 13 साल की उम्र से U19 कैंप में लगातार चयनित हो रही थी कम उम्र की वजह से टीम में जगह नहीं बना पा रही थी।
अतः इस बार भी 16 साल की उम्र में नेशनल क्रिकेट अंडर-19 महिला क्रिकेट में चयन हुआ है इस वर्ष उदयपुर में होने वाले नेशनल महिला क्रिकेट खेलों में दिखाएगी अपना दमखम।
कृति उपाध्याय के बाबा प्रेम स्वरूप उपाध्याय और गजानंद उपाध्याय ने बताया कि कृति को बचपन से ही खेल से लगाव था।
यह भी पढ़ें: लड़की से बलात्कार कर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज