बेटी से छेड़खानी पर बदनामी का डर बाप ने हार्ट अटैक से तोड़ा दम

सामुदायिक विशेष के युवकों ने कक्षा 6 की छात्रा से छेड़खानी की और बात न मानने पर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी

संवाददाता बरेली: एक किशोरी से घर में घुसकर युवक ने छेड़खानी की। किशोरी के पिता ने बदनामी के डर से चोरी की तहरीर दी तो थाना सीबीगंज पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर गालीगलौज की, जिससे किशोरी के पिता को हार्ट अटैक पड़ गया और शनिवार रात उसकी मौत हो गई। अब पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि अलीगंज के गांव खटेटा निवासी मुनीश उसके गांव में ही वीरेंद्र और तेजपाल के यहां रहता है। 14 मार्च की रात करीब 10 बजे मुनीश उसके भाई के घर में घुस गया और भतीजी को बुरी नियत से दबोच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर परिजन जाग गए और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

उनका कहना है उनके भाई की पत्नी ने बदनामी के डर से छेड़खानी के बजाय थाने में चोरी की तहरीर दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच की और आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया। इसके बाद मुनीश रात में जमानत पर छूटकर आ गया। आरोप है कि इसके बाद वीरेंद्र, तेजपाल ने उसके घर में घुसकर गालीगलौज कर धमकी दी, तब आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।
इस घटना के बाद उसके पिता को अटैक पड़ गया। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अब पुलिस ने किशोरी के चाचा की तहरीर पर वीरेंद्र, तेजपाल और मुनीश के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

दूसरे समुदाय के युवकों ने छात्रा से की छेड़खानी

दूसरे समुदाय के युवकों ने कक्षा 6 की छात्रा से छेड़खानी की और बात न मानने पर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी। आरोपियों ने उसके फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। सूचना पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारी छात्रा के घर पहुंचे और उसके पिता को लेकर थाने पहुंचे। थाना आंवला पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया है।

स्कूल आते जाते करते हैं युवक परेशान

14 वर्षीय छात्रा को दूसरे समुदाय के तीन युवक अक्सर स्कूल आते-जाते समय छेड़खानी करते हैं। छात्रा ने बताया कि जब वह होली मिलने जा रही थी तो रास्ते में उसके साथ छेड़खानी की। छात्रा के पिता ने बताया कि वह मामले की शिकायत लेकर युवकों के घर गए तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मनौना निवासी साहिब अंसारी, समीर अंसारी और मुस्तफा निवासी मनौना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अनुपम शंखधार, गौरव शंखधार एडवोकेट, यथार्थ शर्मा, शिवम चौहान, प्रियम गुप्ता, अवधेश मौर्य निर्मल हिन्दू, ब्रजभान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: नीमकाथाना शहर पुलिस की अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ ताबतोड कार्यवाही

Related Posts

सोशल मीडिया पर पत्नी ने लगाया ऐसा स्टेटस देखकर पति ने कर ली आत्महत्या

बरेली: गृह क्लेश से तंग आकर युवक ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने युवक की पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए…

जोधपुर रेंज IG की विजिलेंस टीम का एक्सीडेंट एसपी सहित पुलिस के जवान घायल

जोधपुर पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां क्यों टकराई, कैसे हुआ हादसा? बालोतरा: बायतु क्षेत्र के बनिया संधा धोरा के पास पुलिस वाहन व एक निजी कार में भीषण टक्कर हादसे में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!