माकपा ने 30 जनवरी जिला नीमकाथाना आंदोलन को दिया समर्थन

माकपा तहसील कमेटी की मीटिंग सम्पन्न हुई, माकपा ने जनसंगठनों व ब्रांचों का किया कार्य विभाजन

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील कमेटी नीमकाथाना की कॉमरेड रोशन लाल गुर्जर की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। मीटिंग में पर्यवेक्षक जिला सचिव कॉमरेड ओमप्रकाश यादव रहे तहसील सचिव कामरेड गोपाल सैनी ने बताया कि मीटिंग में सर्वप्रथम शहीद साथियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। जिला सचिव कामरेड ओम प्रकाश यादव ने जिला कमेटी रिपोर्ट रखते हुए कहा कि सीकर संभाग व नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के खिलाफ हमें संघर्ष को ओर बढ़ाना होगा।

भाजपा वन नेशन वन इलेक्शन वाली बात को समझते हुए खिलाफत करनी होगी। 20 फरवरी तक सभी ब्रांचो के सदस्यों की रिन्युवल करनी होगी लोक लहर, लोक जनवाद सभी साथियों तक पहुंचने चाहिए बाद सचिव कॉमरेड गोपाल सैनी ने जिला रिपोर्ट पर सभी साथियों के सुझाव लिए बाद में ब्रांचों व जनसंगठनों का कार्य विभाजन किया गया। जिसमें ब्रांच कमेटी गुहाला का प्रभारी कामरेड रतनलाल सिंघल, नीमकाथाना लोकल कमेटी का प्रभारी कामरेड रोशन लाल गुर्जर, धांधेला ब्रांच कमेटी का प्रभारी कामरेड गोपाल सैनी, दलपतपुरा ब्रांच कमेटी का प्रभारी कामरेड ओम प्रकाश सैनी को बनाया गया।

फ्रेक्शन कमेटियों में किसान सभा गोपाल सैनी , रोशन गुर्जर, लखन लाल सैनी, सीटू रतनलाल सिंघल, ओम प्रकाश सैनी, रामावतार लांबा विनय प्रकाश सैनी, नौजवान सभा गोपाल सैनी, विक्रम यादव, ओम प्रकाश सैनी, खेत मजदूर ओम प्रकाश सैनी, सरदार मल सैनी, केदार संतोषी शर्मा, रतन सिंघल, एसएफआई गोपाल सैनी, विक्रम यादव, रामावतार लांबा, महिला समिति गोपाल सैनी, रतन सिंघल, दलित शोषण मुक्ति मंच रतन सिंघल, शंकर मेहरा, रोशन लाल गुर्जर, शहर कमेटी रामावतार लांबा, विनय प्रकाश सैनी, शिक्षा समिति रामावतार लांबा, गोपाल सैनी, रोशन गुर्जर को लिया गया।

जिला नीमकाथाना बचाने को लेकर 30 जनवरी को नीम का थाना चक्का जाम का समर्थन किया और संघर्ष समिति को विश्वास दिलाया मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संघर्ष में साथ है संघर्ष को तेज करेंगे जिला व संभाग वापस लेकर रहेंगे।

यह भी पढ़ें: जैसलमेर में बोरवेल से निकले पानी का इतिहास 60 लाख साल पुराना होने का किया गया दावा

Related Posts

श्री खान वाले बालाजी धाम हरिपुरा में हनुमान जयंती पर हुआ भव्य आयोजन

जोधपुरा ग्राम पंचायत के हरिपुरा में भव्य आयोजन, कलश यात्रा, रात्रि जागरण और विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने लगाई हाजरी हरिपुरा/उदयपुरवाटी/झुंझुनू (राजस्थान): शनिवार के दिन हनुमान जयंती पर जोधपुरा…

जोधपुर रेंज IG की विजिलेंस टीम का एक्सीडेंट एसपी सहित पुलिस के जवान घायल

जोधपुर पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां क्यों टकराई, कैसे हुआ हादसा? बालोतरा: बायतु क्षेत्र के बनिया संधा धोरा के पास पुलिस वाहन व एक निजी कार में भीषण टक्कर हादसे में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!