पुलिस थाना सदर नीमकाथाना व जिला स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते दो मुल्जिमों को किया गिरफ्तार

नीमकाथाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्व बडी कार्यवाही

नीमकाथाना : दिनांक 14.12.2024 को अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते दो मुल्जिम गिरफ्तार मुल्जिमान के कब्जे से करीब 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा को किया जब्त I
उच्चाधिकारियों का निर्देशन व पर्यवेक्षणः- सत्येन्द्र सिहं महानिरीक्षक पुलिस महोदय सीकर रेंज सीकर एवं भुवन भूषण यादव पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना के दिशा निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ अफीम, गांजा के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर गिरधारीलाल शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना व अनुज डाल उप पुलिस अधीक्षक वृत नीमकाथाना के निकटतम सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम नीमकाथाना एवं मन थानाधिकारी विजयसिंह पु.नि. थाना सदर नीमकाथाना के नेतृत्व में टीम गठित कर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ईलाका थाना गुहाला में दिनांक 14.12.2024 को गश्त के दौरान दो व्यक्ति जिनके हाथ में ट्रोली बैग थी जो संदिग्ध होने पर पूछताछ करने पर ट्रोली बैग में गांजा होने पर नियमानुसार अवैध मादक पदार्थ गांजा को जब्त कर मुल्जिमान प्रभाकर सैनी व मुकेश कुमार सैनी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरणः दिनांक 14.12.2024 को मन थानाधिकारी विजय सिहं पु. नि. मय जाब्ता मय वाहन सरकारी के गश्त करता हुआ गुहाला पहुचां जहां पर दो व्यक्ति जिनके हाथ में एक-एक ट्रोली बैग थी जो संदिग्ध प्रतीत होने पर दोनों व्यक्तियों व ट्रोली बैगो को चैक किया गया तो ट्रोली बैगो के अन्दर बिना लाईसैन्स व परमिट के करीब 20 किलोग्राम गांजा मिला जिस पर दोनों मुल्जिमान प्रभाकर सैनी व मुकेश कुमार सैनी के कब्जे से मिला अवैध गांजा को नियमानुसार जब्त किया गया व मुल्जिमान को गिरफ्तार किया जाकर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण में मुल्जिमान से अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार व्यक्ति नाम पता

  1. प्रभाकर सैनी पुत्र मक्खन लाल सैनी जाति माली उम्र 23 साल निवासी ढाणी चौहानजी वाला तन उदयपुरवाटी थाना उदयपुरवाटी जिला नीमकाथाना
  2. मुकेश कुमार सैनी पुत्र जवाहर मल सैनी जाति माली उम्र 26 साल निवासी बोरावाली ढाणी तन उदयपुरवाटी थाना उदयपुरवाटी जिला नीमकाथाना

गठित थाना टीम का विवरण: जितेन्द्र कुमार कानि. 358 पुलिस थाना सदर नीमकाथाना, अशोक कुमार कानि. 1249 पुलिस थाना सदर नीमकाथाना, राजेश कुमार कानि. 1253 पुलिस थाना सदर नीमकाथाना, संजय कुमार कानि. 1043 पुलिस थाना सदर नीमकाथाना, रामसिहं कानि. 355 पुलिस थाना सदर नीमकाथाना जिला स्पेशल टीम नीमकाथाना,
दिनेश कुमार हैड कानि. जिला स्पेशल टीम नीमकाथाना, सागर मल हैड कानि. साईबर सैल जिला नीमकाथाना
रामु सैनी जिला स्पेशल टीम नीमकाथाना
रोहिताश कानि. जिला स्पेशल टीम नीमकाथाना
राजवीर कानि. जिला स्पेशल टीम नीमकाथाना
विधाधर सिहं कानि. जिला स्पेशल टीम नीमकाथाना
विशेष योगदान- दिनेश कुमार हैड कानि. जिला स्पेशल टीम नीमकाथाना

यह भी पढ़ें: उदयपुरवाटी तहसील के जहाज गांव में एक घर में गुस्सा पैंथर बकरियों को मार कर खाने की खबर, जयपुर से पहुंची रेस्क्यू टीम

Related Posts

श्री खान वाले बालाजी धाम हरिपुरा में हनुमान जयंती पर हुआ भव्य आयोजन

जोधपुरा ग्राम पंचायत के हरिपुरा में भव्य आयोजन, कलश यात्रा, रात्रि जागरण और विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने लगाई हाजरी हरिपुरा/उदयपुरवाटी/झुंझुनू (राजस्थान): शनिवार के दिन हनुमान जयंती पर जोधपुरा…

जोधपुर रेंज IG की विजिलेंस टीम का एक्सीडेंट एसपी सहित पुलिस के जवान घायल

जोधपुर पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां क्यों टकराई, कैसे हुआ हादसा? बालोतरा: बायतु क्षेत्र के बनिया संधा धोरा के पास पुलिस वाहन व एक निजी कार में भीषण टक्कर हादसे में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!