
नीमकाथानाः SNKP कॉलेज में पुरस्कार वितरण समारोह में प्रेमसिंह बाजौर के खिलाफ छात्रों ने की नारेबाजी तीन छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नीमकाथाना जिले को वापस बहाल कराने की मांग को लेकर कॉलेज के वार्षिक उत्सव में छात्र नेताओं ने बवाल कर दिया। सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अन्य प्रतियोगिताओं में कॉलेज के नियमित छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे ही थे, कि छात्र नेताओं ने प्रेम सिंह बाजोर के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसको देखकर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे रोकने उन्हें रोकने का प्रयत्न किया। उसके बावजूद भी छात्र उग्र प्रदर्शन करने लगे और जमकर हंगामा करने लगे। मौके पर पुलिस ने एसएफआई के तीन छात्रों को गिरफ्तार किया और मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई।
हंगामा करने वाले छात्रों ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने नीम का थाना को जिला बनाया था परंतु वर्तमान भाजपा सरकार ने नीमकाथाना का जिला का दर्जा छिन है जो बिल्कुल असहनीय है। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक नीम का थाना जिला को बहाल नहीं किया जाता तब तक हम यूं ही विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: जिला हटाने के विरोध में 30 जनवरी को नीम का थाना में होगा चक्का जाम