पावटा के लाडाकाबास में भूमाफिया से अतिक्रमण खाली करवाने की मांग

पावटा तहसीलदार दिनेश कटारिया को सौंपा ज्ञापन

पावटाः पावटा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाडाकाबास की ढाणी बागाला वाली स्थित मंदिर की खसरा नम्बर 45 जिसकी 1.20 हैक्टेयर मौजूदा भूमि है। जिस पर भूमाफिया द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किये जाने कि सम्बन्धित शिकायत को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पूरण यादव के नेतृत्व में पावटा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण पूरण यादव ने बताया कि भू-माफिया बाहुबली रामनिवास पुत्र लक्ष्मीनारायण ने यहाँ बेस कीमती जमीन पर जबरन अवैध तरीके से कच्चे मकान निर्माण व अवैध रूप से सिंचाई बोरिंग तारबाड़ इत्यादि से अतिक्रमण कर रखा है।

मंदिर की भूमि के नजदीक ही यहां ग्रामीणों की श्मशान भूमि है। जहाँ श्मशान में जाते समय ग्रामीणों को उक्त रास्ते से जाने में अतिक्रमी लोगों का रास्ता रोकता है। विरोध करने पर उक्त मंदिर माफिया ग्रामीणों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाता है। उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों में उक्त भूमाफिया से दहशत का माहौल बना है। लोगों का आरोप है कि अतिक्रमी को बड़े स्तर से भू-माफियाओं का संरक्षण प्राप्त है। जिसके चलते वो बैखोफ होकर अवैध कब्जा करने से बाज नहीं आ रहा है। मौके पर हुए अतिक्रमण को गम्भीरता से लेते हुए ग्रामीणों ने तहसीलदार दिनेश कटारिया को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले से अवगत करवाया और कहा कि प्रशासन निष्पक्ष होकर मामले की जांच करें और अतिक्रमण को खाली करवाकर उक्त भूमाफिया के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें। सामाजिक कार्यकर्ता पूरण यादव ने कहा कि प्रशासन जनहित के मुद्दों को गम्भीरता से लेकर अविलंब कार्यवाही करें अन्यथा मजबूरन ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने पर आमदा होना पड़ेगा। पावटा तहसीलदार दिनेश कटारिया ने जल्द से जल्द अतिक्रमण खाली करवाने व दोषित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

इसके दौरान ग्रामीण शिम्भू दयाल राबड, रामचंद्र यादव, रामनिवास वर्मा, धोलाराम यादव, श्योपाल यादव, समाजसेवी विक्रम टाटला, मोहन यादव, नरेश गिल्या, बीरबल, दयाराम, हवासिंह रामुतार, शिंभू नाथिल्या, राजू यादव, महेश वार्ड पंच, जयराम, डालूराम, लालचंद, मनफूल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: जैसलमेर में बोरवेल से निकले पानी का इतिहास 60 लाख साल पुराना होने का किया गया दावा

Related Posts

श्री खान वाले बालाजी धाम हरिपुरा में हनुमान जयंती पर हुआ भव्य आयोजन

जोधपुरा ग्राम पंचायत के हरिपुरा में भव्य आयोजन, कलश यात्रा, रात्रि जागरण और विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने लगाई हाजरी हरिपुरा/उदयपुरवाटी/झुंझुनू (राजस्थान): शनिवार के दिन हनुमान जयंती पर जोधपुरा…

जोधपुर रेंज IG की विजिलेंस टीम का एक्सीडेंट एसपी सहित पुलिस के जवान घायल

जोधपुर पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां क्यों टकराई, कैसे हुआ हादसा? बालोतरा: बायतु क्षेत्र के बनिया संधा धोरा के पास पुलिस वाहन व एक निजी कार में भीषण टक्कर हादसे में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!