
जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसा क्यों हुआ?
महाराष्ट्र: बुधवार को पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने से ट्रेन में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई डर के मारे लोग चलते ट्रेन से कूदने लगे। दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस से टकराने से 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है मृतकों की संख्या अधिक भी हो सकती है। जबकि घटना में 40 से अधिक लोग घायल होने की खबर है।
दुर्घटना की शिकार हुए मृतक लोगों के शरीर क्षतविक्षत हो गए हैं। कई लोगों के सिर धड़ से अलग हो गए। कई लोगों के अलग-अलग जगह से शरीर के हिस्से कटकर कई टुकड़ों में इधर-उधर बिखर गए। इस प्रकार यह एक बड़ा दर्दनाक रेलवे हादसा है।
जानकारी मिलते ही जलगांव पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि मामले में पुलिस जांच में जुट गई है हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए टीम जुटी हुई है।

पिछले कई दिनों से देश में रेल हादसे बढ़ते जा रहे हैं और कई बार रेलवे की सुरक्षा को लेकर भी संसद और विभिन्न राज्यों के सदनों में आवाज उठी है परंतु सरकार रेलवे हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। रेलवे सुरक्षा और सुविधाओं के मामले में केंद्र सरकार के बयान खोखले साबित हो रहे हैं।
यह भी पढें: सातवें और आठवें वेतनमान का तुलनात्मक अध्ययन वेतनमान में वृद्धि और खर्चों पर कितना पड़ेगा असर