गांव अऊ में सड़क दुर्घटना में तीन लोग हुए घायल एक के उपचार के दौरान मौत

घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए पहुंचाया आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर

भरतपुर: डीग-डीग के गांव अऊ में सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे भरतपुर की तरफ से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। कार में सवार तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल की उपचार के दौरान आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर में मौत हो गई है।

चश्मदीद रोहित पाराशर जो बहज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है, बताया कि एक कार माढ़ेरा पुलिस चौकी से स्टार्ट होकर अऊ की तरफ आ रही थी कि इसी बीच गांव अऊ के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

पाराशर ने बताया कि इस कर में चार लोग सवार थे। जिनमें से एक व्यक्ति कार से अपने आप बाहर निकल आया बाकी तीन लोगों को जिनमें सुरेंद्र 32 वर्ष पुत्र रघुवीर सिंह ठाकुर, गोविंद 32 वर्ष व वीरेंद्र 42 वर्ष पुत्र श्याम सिंह ठाकुर निवासी गांव अऊ को मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी से निकालकर 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर भिजवाया। एंबुलेंस के चालक जगदीश सिंह व ईएमटी रविकांत ने बताया कि वीरेंद्र 42 वर्ष की उपचार के दौरान आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर में मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: आग की अपवाह चलते ट्रेन से कूदे लोग

Leave a Comment

error: Content is protected !!