नीमकाथाना में जिला बचाने हेतु होगी आम जनसभा, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा व कांग्रेस प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित शामिल होंगे बड़े नेता

बढ़ती सर्दी के बावजूद लोग नीमकाथाना जिला हटाये जाने के विरोध में 13 वें दिन भी धरना स्थल पर बैठे रहे सैकड़ो समर्थक इस दौरान विधायक सुरेश मोदी और श्रीमाधोपुर विधानसभा से प्रत्याक्षी बलराम यादव ने भी धरने स्थल पर प्रदर्शनकारियों के साथ दिखाई एकजुटता

नीमकाथाना: जिला बनाने की मांग को लेकर 13 वें दिन भी क्रामिक भूख हड़ताल पर श्रीराम मीणा, गिरधारी मीणा वार्ड न. 06 पार्षद, कमल महराणियां वार्ड पार्षद, अभय डांगी वार्ड न. 09 पार्षद, राकेश जागिड़ वार्ड नं. 35 पार्षद, जयचंद डांगी को विधायक मोदी ने माला पहनाकर भूख हड़ताल पर बैठाया। जिसमें नीमकाथाना जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ कर धरने को जारी रखा।

विधायक मोदी ने कहा कि 13 जनवरी सोमवार की विशाल जनसभा को लेकर नीमकाथानावासियों में काफी जोश देखने को मिल रहा। इस जोश को देखते हुए चारों तरफ की विधानसभा से हजारों की तागाद में लोग अधिक से अधिक संख्या में पधारेगें। विपरित मौसम के बावजूद यह जनसभा सफल होगी और राज्य सरकार के खिलाफ लोग आवाज उठायेगें और अपनी मांग सरकार को बतायेगें कि नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग वापस दिया जावे।

उन्होने कहा कि इस महासभा में लोगों की व्यापक भागीदारी से नीमकाथाना को जिला यथावत रखने के लिए राज्य सरकार पूर्ण रूप से दबाव लगाये। विधायक मोदी ने स्थानीय जनता से एकजुट होकर सर्व समाज को शामिल होने का आहान किया और कहा कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए यह जरूरी है कि हर नागरिक इस महा जनसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। विधायक मोदी ने कहा कि केवल एकजुट होकर ही हम अपनी आवाज को सशक्त बना सकतें है और नीमकाथाना जिला बनाने हक को प्राप्त कर सकते है। इस महासभा में पूर्व मंत्री व राजस्थान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली, सीकर सांसद अमराराम, विधायक विरेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक हाकिम अली, विधायक भगवानाराम सैनी, पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, पूर्व विधायक पूरणमल सैनी व सीकर संभाग के बड़े नेता शामिल होगें।

विधानसभा से प्रत्याक्षी बलराम यादव ने नीमकाथाना जिला बचाओ संघर्ष समिति को समर्थन देते हुये कहा कि नीमकाथाना जिला हटाने से राजस्थान सरकार के खिलाफ धीरे धीरे लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा। जगह-जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। गांव ढाणीयों में भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाकर नीमकाथाना को जिला को यथावत रखने के लिए भाजपा सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को देखकर क्षेत्रवासी जिला बचाओं संघर्ष समिति की तरफ धीरे धीरे जुड़ रहे हैं।

पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा ने उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर, खण्डेला, खेतड़ी और नीमकाथाना के लोगों आहावान किया है कि कल 13 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे रामलीला मैदान में सर्व समाज एवं सर्वदली विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने की अपील की है। इस मौके अजीतगढ़ सरपंच संघ अध्यक्ष शंभुदयाल मीणा, सत्यनारायण गोयल, महेश मैगोतिया नगरपरिषद उपाध्यक्ष, महाराम ढिलाण, अशोक मीणा, रोशन मुंडोतिया, उमेश मुडोतिया, गौरीदत शर्मा, मदन दीवान, अनिल दीवाच, अनिल जाखड़, शशि मोदी, रफीक कुरेशी, भागुराम सैनी, जमनालाल यादव, कमलेश आगरी, अमित अग्रवाल, शिंभू गांवड़ी, रामसिंह राजवाली, किशोर सेवदा, डॉ. शीशराम खटाणा खेतड़ी, फूलचंद गुर्जर, जयचंद कृष्णिया, हंसराज कालावत एवं सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: लड़की से बलात्कार कर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज

Related Posts

महाराष्ट्र में पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाः आग की अफवाह चलती ट्रेन से कूदे लोग, 10 से अधिक लोगों की मौत

जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसा क्यों हुआ? महाराष्ट्र: बुधवार को पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने से ट्रेन में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई डर के…

गंगानगर में फैल रहे केमिकल नशा चिट्ठा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

श्रीगंगानगर: राजस्थान में सीटू यूनियन द्वारा गंगानगर में फैल रहे केमिकल नशा चिट्ठा के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया और प्रशासन से मांग की गई कि इस नशे से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!