जल सेवा करने वाले तपस्वी स्काउट का 30 जून को होगा सम्मान

सीकर 29 जून। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 20 मई से 30 जून तक रेलवे स्टेशन सीकर पर प्रतिदिन प्रातः 11 बजे सेसांय 4 बजे तक आयोजित 40 दिवसीय जल सेवा शिविर का समापन एवं तपस्वी स्काउट सदस्यों का सम्मान समारोह 30 जून को प्रातः 9 बजे पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के सभागार में आयोजित किया जाएगा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भावना शर्मा अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सीकर, सुरेंद्र सिंह शेखावत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य जिला आयुक्त स्काउट गाइड सीकर होंगे। शिविर संचालक हरिओम लाटा ने बताया कि विगत 40 दिन से तपती धूप में दूर-दूर से आकर सेवा देने वाले तपस्वी स्काउट्स सदस्यों व जल सेवा के भामाशाहो को स्वर्गीय डॉक्टर चिरंजी लाल लाटा, पूर्व रोवर लीडर मरुधर ओपन रोवर क्रू जिला मुख्यालय सीकर की पुण्य स्मृति में प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सीकर जिले में खाद्य सुरक्षा का लाभ 90696 लोगों ने स्वेच्छा से क्यों छोड़ा?

Leave a Comment

error: Content is protected !!