नौरंगपुरा में नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का समापन आज

आज नौरंगपुरा स्थित बूढ बालाजी धाम में नौ दिवसीय श्री राम कथा का अंतिम दिन

उदयपुरवाटी । विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर स्थित बूढ बालाजी धाम आश्रम पर चल रही संगीतमय श्री राम कथा का आज समापन किया जाएगा। कथा के 8 वें दिन कथावाचक रणवीर भाई जी शेखावाटी वालों ने कथा रसपान करवाया।

जिस पर महिलाओं ने खूब नृत्य किया कथा के आठवें दिन कथावाचक रणवीर भाई जी शेखावाटी वालों ने अरणीयकांड की घटनाओं का विस्तृत वर्णन किया। माता जानकी हरण, राम लक्ष्मण द्वारा माता सीता की तलाश में हनुमान का जाना विस्तृत प्रसंग गाकर सुनाया। जिस पर पंडाल में बैठे सभी श्रोतागण भावुक हो उठे कथा के आठवें दिन मुख्य यजमान कैप्टन महेश कुमार प्रहलाद धुन समर सिंह भावरिया, झाबरमल, धर्मपाल जाखड़, चौथुराम उप सरपंच व संदीप सिराधना ने पूजा करके कथा शुरू के करवाई कथा के नौवें दिन समापन पर आज राजतिलक का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान चौथु राम जांगिड़, मालाराम जाखड़, दयालाराम, मेघाराम, सूबेदार सरदार सिंह, उदय सिंह, गोकुल चंद प्रजापति, डॉ. रामकुमार सिराधना, ताराचंद भावरिया संवाद विस्तृत रूप से बताया। जटायु, जयचंद चौधरी, मदनलाल भावरिया, उद्धार का प्रसंग सुग्रीव के हनुमान का मिलवाना, बाली वध, माता जानकी की महामंडलेश्वर श्री सीताराम दास जी महाराज सहित कई लोग मौजूद रहे ।

यह कर भी पढ़ें: होटल संचालक पर लोहे के सरियों से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार

Related Posts

श्री खान वाले बालाजी धाम हरिपुरा में हनुमान जयंती पर हुआ भव्य आयोजन

जोधपुरा ग्राम पंचायत के हरिपुरा में भव्य आयोजन, कलश यात्रा, रात्रि जागरण और विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने लगाई हाजरी हरिपुरा/उदयपुरवाटी/झुंझुनू (राजस्थान): शनिवार के दिन हनुमान जयंती पर जोधपुरा…

जोधपुर रेंज IG की विजिलेंस टीम का एक्सीडेंट एसपी सहित पुलिस के जवान घायल

जोधपुर पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां क्यों टकराई, कैसे हुआ हादसा? बालोतरा: बायतु क्षेत्र के बनिया संधा धोरा के पास पुलिस वाहन व एक निजी कार में भीषण टक्कर हादसे में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!