नीमकाथाना शहर पुलिस की अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ ताबतोड कार्यवाही

• अवैध बजरी परिवहन करते दो टेक्टर ट्रोली मय अवैध बजरी के जप्त

  • अवैध बजरी परिवहन के दो आरोपी गिरफतार
  • उच्चाधिकारियों का निर्देशन व पर्यवेक्षणः-
    श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीकर श्री भुवन भूषण यादव उप महानिरीक्षक पुलिस के कुशल निर्देशन में श्री नीरज पाठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सीकर अतिरिक्त कार्यभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना के निर्देशन मे अवैध खनन के विरूध चलाये जा रहे अभियान मे श्री रोशन मीणा आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत नीमकाथाना व मन थानाधिकारी राजेश गजराज पु.नि. पुलिस थाना नीमकाथाना शहर के नेतृत्व में टीमो का गठन कर आज दिनांक 16.03.2025 को कस्बा नीमकाथाना मे अवैध बजरी के परिवहन करते दो टेक्टर ट्रोली मय अवैध बजरी के जप्त किये गये एवं टेक्टर चालक श्री महेश कुमार पुत्र श्री बहादुर मल जाति गुर्जर उम्र 31 साल निवासी हरिपुरा थाना उयपुर वाटी एवं कैलाशचन्द पुत्र श्री बलबीर सिंह जाति जाट उम्र 28 साल निवासी ढाणी भादवा वाली तन सराय थाना उदयपुर वाटी को गिरफतार कर दोनो चालको कि खिलाफ प्रकरण दर्ज किये गये ।

  • घटना का विवरण :-
  • आज दिनांक 16.03.2025 को कस्बा नीमकाथाना मे अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु टीमो का गठन कर दो टीमे रवाना की गयी जिन्होने कस्बा नीमकाथाना मे राणासर तिराहे और नयाबास रोड पर अवैध बजरी के परिवहन करते दो टेक्टर ट्रोली मय अवैध बजरी के जप्त किये गये एवं टेक्टर चालक महेश कुमार पुत्र श्री बहादुर मल जाति गुर्जर निवासी हरिपुरा थाना उयपुर वाटी एवं कैलाशचन्द पुत्र श्री बलबीर सिंह जाति जाट उम्र 28 साल निवासी ढाणी भादवा वाली तन सराय थाना उदयपुर वाटी को गिरफतार कर दोनो चालको के खिलाफ पृथक पृथक प्रकरण दर्ज किये गये। दोनो शख्सो से अवैध बजरी के सम्बंध मे पूछताछ जारी ।

गठीत टीम का विवरण :-

1 श्री गिरधारी लाल हैका 93 थाना कोतवाली नीमकाथाना 2 श्री सदीक मो. हैड कानि. 79 थाना कोतवाली नीमकाथाना 3 श्री शेरसिंह कानि. 688 थाना कोतवाली नीमकाथाना 4 श्री मुकेश कुमार कानि. 1246 थाना कोतवाली नीमकाथाना 5 श्री राजेन्द्र कुमार कानि. 985 थाना कोतवाली नीमकाथाना
6 श्री शेरसिंह कानि. 580 थाना कोतवाली नीमकाथाना
7 श्री विरेन्द्र सिंह कानि. 272 थाना कोतवाली नीमकाथाना
विशेष योगदान :- अवैध बजरी के खिलाफ कार्यवाही मे आसूचना संकलन मे श्री शेरसिंह कानि.
688 थाना नीमकाथाना शहर की विशेष भूमिका रही ।

यह भी पढ़ें: दीपशिखा यूनिवर्सिटी जयपुर में निजी स्कूलों के हितों को लेकर सम्मेलन आयोजित

Related Posts

श्री खान वाले बालाजी धाम हरिपुरा में हनुमान जयंती पर हुआ भव्य आयोजन

जोधपुरा ग्राम पंचायत के हरिपुरा में भव्य आयोजन, कलश यात्रा, रात्रि जागरण और विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने लगाई हाजरी हरिपुरा/उदयपुरवाटी/झुंझुनू (राजस्थान): शनिवार के दिन हनुमान जयंती पर जोधपुरा…

जोधपुर रेंज IG की विजिलेंस टीम का एक्सीडेंट एसपी सहित पुलिस के जवान घायल

जोधपुर पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां क्यों टकराई, कैसे हुआ हादसा? बालोतरा: बायतु क्षेत्र के बनिया संधा धोरा के पास पुलिस वाहन व एक निजी कार में भीषण टक्कर हादसे में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!