
सहायक पुलिस उपकरणों का निर्देशन और पर्यवेक्षण
नीमाकाथाना: अजयपाल लांबा महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय जयपुर और भुवन भूषण यादव पुलिस अधीक्षक सीकर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध प्रभावित कार्यवाही करने की दिशा निर्देश प्राप्त होने पर सहायक पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक नीमाकाथाना रोशन मीना सहायक अधीक्षक वृत नीमकाथाना के निकटतम सुपरविजन में थाना अधिकारी राजेश कुमार पुलिस सदर थाना नीमकाथाना के नेतृत्व में टीम गठित कर टीम द्वारा शीघ्र कार्रवाई करते हुए इलाका थाना में दिनांक 29 मार्च 2025 को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो व फोटो अपलोड करने वाले अशोक कुमार पुत्र रामकुमार जाति गुर्जर निवासी गणेश्वर थाना सदर नीमकाथाना जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया है।

संपूर्ण क्षेत्र में इस प्रकार के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान जारी है। उच्च अधिकारियों एवं साइबर सेल व विशेष टीम की पैनी नजर ऐसे अपराधियों पर बनी हुई है। भविष्य में किसी के भी द्वारा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ में फोटो अपलोड करने पर संबंधित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
घटना का विवरण:-
दिनांक 29.03.2025 को सोशल मीडिया पर हथियारो के साथ वीडियो व फोटो अपलोड करने के विशेष अभियान पर गैरसैल अशोक कुमार पुत्र रामकुवार जाति गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी गणेश्वर थाना सदर नीमकाथना जिला सीकर को थाना हाजा क्षेत्र में 170 बीएन एसएस में गिरफ़्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता, अशोक कुमार पुत्र रामकुवार जाति गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी गणेश्वर थाना सदर नीमकाथाना जिला सीकर है।
टीम का विवरण
- रुडसुराम साउनि पुलिस थाना सदर नीमकाथाना
- विकास कुमार कानि. 325 थाना सदर नीमकाथाना
- मुकेश कुमार कानि. 1300 थाना सदर नीमकाथाना