उत्तर प्रदेश के सीएम योगी को हत्या की धमकी देने वाला हुआ गिरफ़्तार, बोला था 26 जनवरी को गोली मार दूंगा

कौन है बरेली का ये लड़का? जिसने मुख्यमंत्री को दी धमकी, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

उतार प्रदेश: बरेली में CM योगी को जान से मारने की धमकी मिली है। एक युवक ने डायल-112 पर फोन करके कहा-‘उसकी बाइक उसका दोस्त ले गया है। कई घंटे बीतने के बाद भी लेकर नहीं आया।
जब दोस्त से बात हुई, तो उसने बताया कि वो लखनऊ चारबाग बाइक लेकर पहुंच गया। इसके बाद उसने पुलिसकर्मियों को गाली देना शुरू कर दिया। उसने फोन पर कहा कि वो 26 जनवरी को मुख्यमंत्री को गोली मार देगा। पुलिस की कई सारी टीमें धमकी देने वाले की तलाश में जुट गई। खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मंगलवार रात 9 बजे इज्जतनगर थाना क्षेत्र के धौरेरा माफी निवासी अनिल ने दोबारा फिर से डायल 112 पर फोन करके सीएम योगी को मारने की धमकी दी। उसने मुख्यमंत्री के साथ साथ इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों को भी जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस रात भर आरोपी को तलाशती रही। बुधवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी की बैंक ग्राउंड खंगाल रही है। खुफिया एजेंसियां भी उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी की मानसिक स्थिति के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।
एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया की एक युवक ने डायल 112 पर फोन करके मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी थी।उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम अनिल है और वो इज्ज़त नगर के धौरेरा माफ़ी का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें ट्रेनो में सूटकेश चोरी कर कोरियर से अपने गन्तव्य स्थान पर भेजने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग का सरगना आधा घण्टे में गिरफतार

Related Posts

सोशल मीडिया पर पत्नी ने लगाया ऐसा स्टेटस देखकर पति ने कर ली आत्महत्या

बरेली: गृह क्लेश से तंग आकर युवक ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने युवक की पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए…

जोधपुर रेंज IG की विजिलेंस टीम का एक्सीडेंट एसपी सहित पुलिस के जवान घायल

जोधपुर पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां क्यों टकराई, कैसे हुआ हादसा? बालोतरा: बायतु क्षेत्र के बनिया संधा धोरा के पास पुलिस वाहन व एक निजी कार में भीषण टक्कर हादसे में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!