सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीलो को नई एंबुलेंस मिली डॉ. विनय गहलोत सीएमएचओ नीमकाथाना ने हरी झंडी दिखाकर की रवाना
नीमकाथाना: शुक्रवार को सुवालाल (प्रधान) पंचायत समिति पाटन, डॉ. विनय गहलोत सीएमएचओ नीमकाथाना, डॉ गजानन्द सैनी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी पाटन, संरपच जीलो एवं डॉ मुकेश कुमार सैनी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, जीलो द्वारा राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गयी 108 सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जीलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया जिसमें जांच के दौरान पायी गयी कमियों को सुधारने हेतु चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देशित किया एवं दवाई व जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर वहां पर कार्यरत लक्ष्मण मीणा, कनिष्ठ सहायक 03 दिवस से अनुपस्थित पाया गया इसके लिये चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को नोटिस देने के लिये निर्देशित किया गया।
इसके पश्चात आयुष्मान शिविर डाबला का निरीक्षण किया गया तथा वहां की व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं निर्देशित किया कि इस कैम्प में चिकित्सा सुविधायें आमजन को इस प्रकार से उपलब्ध करवायी जाये कि आयुष्मान आरोग्य शिविर का वास्तविक लाभ आमजन को मिल सके। साथ ही यूडीआईडी मे पजीकृत चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी कैम्पों में लगाने हेतु बीसीएमओ, पाटन को निर्देशित किया गया।
अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र मावण्डा आर. एस, मावण्डा कलां एवं जाटाला का निरीक्षण किया गया जिसमें ए.एन.एम/ सीएचओ अनुपस्थित पाये गये जिनकों नोटिस देने हेतु बीसीएमओ नीमकाथाना को निर्देशित किया गया। जिला नीमकाथाना में आज आयुष्मान आरोग्य शिविर में 2613 व्यक्तिाओं को लाभान्वित किया गया।