गोपाल गोशाला नीमकाथाना में मकर सक्रांति पर्व पर तुला दान एवं दान पुण्य से प्राप्त हुई तीन लाख की राशि
नीमकाथाना: इसके तहत प्रातःकाल से ही भक्तगण निरंतर दान, पुण्य हेतु गोशाला में आए। आने वालों ने तुला दान करवाया, गायों को गुड, दलिया, खिलाया। हरि सब्जियों, हरा चारा और भी बहुत सारा दान पुण्य उन्होंने अपने हाथों से किया। इसके तहत काफी मात्रा में गोशाला में चारा, दलिया गुड़ आदि प्राप्त व नगद सहित ₹300000 धर्मार्थ लगभग प्राप्त हुए।
तुलादान हेतु अध्यक्ष श्री दौलत राम गोयल, उनके भाई महेंद्र जी गोयल, दाल मिल वालों का परिवार, चेतानी खेतड़ी मोड़ एवं काफी मात्रा में भक्तों ने अपने बेटे बेटियों का वृद्ध जनों का स्वयं का भी तुलादान करवा कर पुण्य के भागीदार बने। गौशाला कार्यकारिणी के तहत श्री अध्यक्ष दौलत राम गोयल, महामंत्री श्री महावीर प्रसाद संरक्षक श्री सतनारायण बहरोडिया, उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री गिरधारी लाल डावर, उपमंत्री रावत सिंह राणा, विशेष सदस्य दिनेश कुमावत, विष्णु गोयल, श्री कैलाश हजारिका, गिरधारी टेलर, जितेंद्र कुमावत ,मीडिया प्रभारी विमल भारद्वाज सहित नीमकाथाना के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: लड़की से बलात्कार कर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज