ट्रेनो में सूटकेश चोरी कर कोरियर से अपने गन्तव्य स्थान पर भेजने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग का सरगना आधा घण्टे में गिरफतार

ट्रेनों / रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के सुटकेश चोरी करने वाली गैंग के 01 शातिर बदमाश को किया गिरफतार

मुल्जिम के कब्जे से प्रकरण में चोरी गये 04 टोलीबैग / सुटकेश व एक छोटा पैकेट को किया बरामद
जीआरपी थाना नीमकाथाना द्वारा प्रकरण के अन्य आरोपियों की धरपकड हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की जाकर निरन्तर कार्यवाही जारी है।

नीमकाथाना: नरेन्द्र सिंह आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर के आदेशानुसार व नरेश कुमार, अति0 पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर एवं नरेन्द्र सिंह, वृताधिकारी वृत जीआरपी जयपुर के सुपरविजन मे मन थानाधिकारी हरबेन्द्र सिह पुलिस उपनिरीक्षक, जीआरपी थाना नीम का थाना के नेतृत्व मे सम्पति सम्बन्धी अपराधो की रोकथाम व इनमें लिप्त अपराधियों की गिरफतारी हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहतं विशेष टीम गठित की गई, उक्त टीम द्वारा ट्रेनों/ रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर सुटकेश चोरी करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग के एक शातीर बदमाश को गिरफतार किया जाकर चोरी किये गये 4 सुटकेश व एक छोटा पैकेट को बरामद किया गया है।

घटना विवरणः दिनांक 12.12.24 को परिवादी श्री राजेन्द्र चौधरी पुत्र श्री रामेश्वर लाल चौधरी उम्र 42 वर्ष निवासी h 901 ऋषि विहार टाउनशिप माधव बाग पर्वतगांव सुरत गुजरात व अन्य यात्रीयों का रेलवे स्टेशन रींगस पर ट्रेन अरावली एक्सप्रेस के एसी कोच में ट्रोली बैग / सुटकेश चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर प्रकरण सं0 83 / 24 धारा 305 (3) बीएनएस दिनांक 12.12.24 में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

प्रयास: प्रकरण में कामयाबी हासिल करने के लिए थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया जाकर रेलवे स्टेशन रींगस व कस्बा रींगस के खाटुमोड, बीकानेर स्टेण्ड, धर्मशालाओं व होटलों तथा बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध शख्स श्री रविश पासवान को डिटेन किया जाकर दिनांक 12.12.2024 को रेलवे स्टेशन रींगस पर ट्रेन अरावली एक्सप्रेस के एसी कोच से यात्रायों के ट्रोली बैग / सुटकेश चोरी करने की घटना में संलिप्त पाया जाने पर रविश पुत्र कन्हेया पासवान जाति पासवान उम्र 42 साल निवासी तोपखाना बाजार कटघर मुंगेर पुलिस थाना कोतवाली मुगेर जिला मुंगेर बिहार से प्रकरण हाजा के चोरित सामान दो टोली बैग को बरामद किया जाकर दिनांक 12.12.24 को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्त द्वारा चोरी किये गये सामान दो सुटकेश व एक छोटा पैकेट को अभियुक्त ईतला पर ट्रेकौन कोरियर खाटुश्यामजी से जब्त किया जाकर कुल 4 सुटकेश व एक छोटा पैकट जब्त किये गये ।

अभियुक्त द्वारा चोरी किये गये 5 सूटकेशो दिल्ली की युनिक एक्सप्रेसवे कोरीयर के द्वारा बिहार व बंगाल भिजवाये गये थे कोरीयर वाले से सम्पर्क कर उक्त सूटकेशो को होल्ड करवाया गया है। जिनको भी अनुसंधान के दौरान जप्त किये जावेगे। आरोपी के अन्य साथीयों व प्रकरण हाजा में अन्य चोरित सामान की तलाश निरन्तर जारी है व अन्य वारदातो के बारे मे भी गहनता से पूछताछ की जा रही है ।

तरीका वारदातः प्रकरण के आरोपीगण वर्ष 2017 से दिल्ली, राजस्थान, बिहार, गुजरात, पंजाब में चलती ट्रेनो के एसी व आरक्षित कोचो मे यात्रीयों के सुटकेश चोरी करके चोरी किये गये सुटकेशो को पार्सल के द्वारा अपने गांव भिजवा देतें है। आरोपीगण अच्छे कपडे पहनते है ताकि इन पर कोई संदेह नही कर सके ।
जीआरपी थाना नीमकाथाना टीम:-
(1) श्री जयचन्द सउनि
(2) श्री महावीर सिंह हैडकानि नं 86
( 3 ) श्री रामचन्द्र कानि नं 361
( 4 ) श्री मगन सिंह कानि नं 499
(5) श्री लालचन्द कानि नं 702
(6) श्री रोशन लाल कानि नं 209
(7) श्री अजय जेफ कानि नं 774 – तकनीकी सहायता
(8) श्री प्रदीप कुमार कानि नं 249 – तकनीकी सहायता
(9) श्री बृजलाल हैडकानि नं 66 – तकनीकी व अनुसंधान में सहायता

यह भी पढ़ें: ट्रेनी पायलट चेष्टा बिश्नोई मौत के बाद भी 8 लोगों को दे गई नई जिंदगी

  • Related Posts

    महाराष्ट्र में पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाः आग की अफवाह चलती ट्रेन से कूदे लोग, 10 से अधिक लोगों की मौत

    जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसा क्यों हुआ? महाराष्ट्र: बुधवार को पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने से ट्रेन में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई डर के…

    गंगानगर में फैल रहे केमिकल नशा चिट्ठा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

    श्रीगंगानगर: राजस्थान में सीटू यूनियन द्वारा गंगानगर में फैल रहे केमिकल नशा चिट्ठा के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया और प्रशासन से मांग की गई कि इस नशे से…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!