सीकर की एक निजी विद्यालय की दो छात्राएं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुई चयनित अब राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खेल की करेंगी तैयारी
बागोड़ा: सीकर की प्रिंस इंग्लिश मीडियम स्कूल की दो छात्राओं का बांसवाड़ा में आयोजित 68वीं अंडर-19 क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता वर्ग में राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। वृंदा शर्मा और संगीता सोलंकी को राष्ट्रीय अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के लिए चुना गया है।
बागोड़ा कस्बे की संगीता सोलंकी का क्रिकेट में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। संगीता 29 जनवरी से उदयपुर में होने वाली राष्ट्रीय टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम में खेलेंगी। संगीता के पिता रड़माराम कार वॉशिंग का काम करते हैं व मां गृहिणी है। संगीता राष्ट्रीयस्तर पर चयनित होने वाली बागोड़ा की पहली क्रिकेट खिलाड़ी है।
संगीता के पूर्व कोच हरीराम बुरड़क ने बताया कि संगीता 4 साल से लगातार स्कूली गेम्स में राज्य स्तर पर चयनित हो रही है। साथ ही राजस्थान क्रिकेट एकेडमी की ओर से राज्यस्तरीय ट्रायल में भी चयनित हो चुकी हैं। पूर्व में बागोड़ा से खेलते हुए 2 बार राज्य स्तर पर चयनित हो चुकी है। इस साल आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल खेलने वाली सीकर जिले की टीम में संगीता का प्रदर्शन अच्छा रहा।
यह भी पढ़ें: जैसलमेर में बोरवेल से निकले पानी का इतिहास 60 लाख साल पुराना होने का किया गया दावा